
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – जिले में सिलसिलेवार हो रही चोरी के बीच सरकंडा पुलिस को मोबाइल चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। जहां पुलिस को दो आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल बरामद किया गया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कपिल नगर क्षेत्र में चोरी के मोबाइल को बेचने की फिराक में घूम रहा है जिस पर सरकंडा पुलिस ने मौके पर दबिश दी जहां ईरानी मोहल्ला चाटीडीह निवासी सिकंदर अली के कब्जे से 20 मोबाइल फोन जप्त किया गया जहां पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चोरी का मोबाइल कुम्हारपारा निवासी पवन प्रजापति को बेचा है जिस पर पुलिस ने खरीदार आरोपी पवन को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी सिकंदर अली से विभिन्न कंपनियो के 14 नग मोबाईल तथा खरीददार आरोपी पवन प्रजापति के कब्जे से 06 नग मोबाईल कुल 20 नग मोबाईल जप्त किया गया है। जिसकी कीमत 3 लाख रुपए बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनो ही आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।