बिलासपुर

सेंट जेवियर्स स्कूल के हॉस्टल में छात्राओं के साथ मारपीट और कपड़े फाड़ने की घटना….फिर शर्मशार हुआ जिला

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले में अब स्कूलों में भी लड़कियां सुरक्षित नही है। इससे स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही उजागर हुई है, मिली जानकारी के अनुसार भरनी स्तिथ सेंट जेवियर्स हॉस्टल के छात्रो ने छात्राओं के साथ ही अश्लील हरकत की है। बताया जा रहा है कि छात्राओं के साथ मारपीट और कपड़े फाड़ने की कोशिश भी की गई,

वही बीचबचाव करने आए छात्राओं के सहपाठियो के साथ भी मारपीट करते हुए डंडों और लाठियों से जमकर पिटाई की गई। घटना की जानकरी होने के बाद भी स्कूल प्रबंधक मूकदर्शक बना रहा और सूचना मिलने के घण्टो बाद पुलिस मौके पर पहुंची। छात्राओं के साथ हुई इस घटना के बाद स्कूल प्रबन्धक ने दोषी छात्रो को सजा देने के बजाए उन्हें बचाने के लिए गर्ल्स हॉस्टल में छुपा दिया।

इतना ही नही स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर ने बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए मीडिया से बत्तमीजी करते रहे। सेंट जेवियर्स हॉस्टल में लड़कियों के साथ हुई, इस घटना को गंभीरता से लेना जरूरी है वरना दोषी छात्रों के हौसले बुलंद हो जाएंगे, यह एक गंभीर मामला है और इस पर जांच होनी चाहिए।

error: Content is protected !!
Letest
गणतंत्र दिवस पर ग्राम हिर्री में शान से लहराया तिरंगा, अरविंद लहरिया ने किया ध्वजारोहण पचपेड़ी तहसील क्षेत्र में सरकारी भूमि पर फर्जी पट्टा और धान बिक्री टोकन का मामला...जनदर्शन में पहुँचे... गणतंत्र दिवस के बीच बिलासपुर एसईसीएल मुख्यालय के सामने भू-प्रभावितों का आमरण अनशन शुरू....प्रबंधन पर... छत्तीसगढ़: 6 साल की मासूम से 26 साल के युवक ने की दरिंदगी...परिचित आरोपी ने घुमाने ले जाने का झांसा द... शिक्षक पात्रता परीक्षा 1 फरवरी को, व्यापम ने जारी किया ड्रेस कोड....आधे घण्टे पहले परीक्षा केन्द्र क... बिलासपुर: भाजपा आईटी सेल जिला संयोजक और सह संयोजक की हुई नियुक्ति...विनय और कृष्णा को मिली जिम्मेदार... मस्तूरी: राशि स्टील एंड पावर कंपनी में गणतंत्र दिवस पर तिरंगे के अपमान का मामला..ब्लॉक एवं युवा कांग... चाकू दिखाकर स्कूल छात्रा का अपहरण और छेड़छाड़...पुलिस ने लिया तत्काल एक्शन, आरोपी गिरफ्तार, नगर पंचायत मल्हार में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से संपन्न, अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त ने कार्या... रतनपुर: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत... परिवार में छाया मातम,