
प्रेम सोमवंशी
कोटा – बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्राम सोनसाय नवागांव में 25 फरवरी से बिजली के काम से घर से निकले युवक की गांव के पहाड़ में फांसी के फंदे पर लटकी लाश मिली है। पहाड़ के ओर गए ग्रामीण ने गांव के एक युवक की लाश को फांसी पर लटकते हुए देखा जिसकी जानकारी मृतक के परिवार वालों को दी। जिसके बाद परिजन पहाड़ में जाकर कर देखा तो श्याम लाल सौता की लाश फाँसी पर लटकी हुई थी जिसकी सूचना परिवार वालों ने बेलगहना चौकी पुलिस को दी मौके पर पहुँचकर बेलगहना चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मिली जानकारी के अनुसार मृतक श्याम लाल सौता पिता मैकुलाल सौता उम्र 25 वर्षीय निवासी सोनसाय नवागांव ने अज्ञात कारणों से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली
मंगलवार को सुबह गांव के एक व्यक्ति ने मृतक की लाश सोनसाय नवागांव के गजदोंगरा पहाड़ मे देखा। जिसकी सुचना परिजनों ने बेलगहना चौकी को दी। बेलगहना पुलिस मौके पर पहुँचकर शव का पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर। परिजनों का बयान दर्ज किया। मृतक ने आत्महत्या किन कारणों के चलते की है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है मृतक श्याम ने अपने पिता को 25/2/2022 दिन शुक्रवार को बिजली के काम से टेंगनमाड़ा जा रहा हूं कहकर घर से निकला था जो वापस नहीं आया। पुलिस की जाँच उपरांत पता चल सकेगा कि युवक ने फाँसी किन कारणों से लगाई है