
रमेश राजपूत

बिलासपुर – पिछले महीने 26 जुलाई को थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज हुई थी कि दुर्गेश्वरी वैष्णव एवं उसकी लड़की श्रुती वैष्णव द्वारा सोशल मिडिया से पिड़िता से जान पहचान होने पर अपने आप को ब्यूटी पार्लर की संचालिका बताकर व्यूटी पार्लर में काम कराने के बहाने बिलासपुर बुला कर अपने घर में रख कर जबरन देह व्यापार कराने लगे थे तथा घर का काम कराते थे एवं मना करने पर मारपीट कर प्रताड़ित करते थे तथा पैसा नही देते थे , आरोपियों के विरूद्व थाना सरकंडा में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था विवेचना के दौरा आरोपी दुगेश्वरी सुमन वैष्णव पति राजेश वैष्णव उम्र 35 वर्ष निवासी चिकनी पाली थाना उरगा एवं श्रुति सुमन वैष्णव पिता राजेश सुमन वैष्णव उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है प्रकरण में पिड़िता ने अपने कथन में बताया है कि आरोपी दुर्गेश्वरी वैष्णव एवं उसका पति राजेश वैष्णव जुलाई 2021 में देह व्यापार करने के लिये सूरत लेकर गये थे इस आधार पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी राजेश वैष्णव की लगातार तलाश की जा रही थी जो घटना के बाद से फरार था, जिसे रेल्वे स्टेशन बिलासपुर से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी के नेतृत्व में उप निरी . बी.आर सिन्हा , उप निरी मनोज नायक सायबर सेल , सहा.उप निरी . हेमंत आदित्य की महत्वपूर्ण रही।