
जुगनू तंबोली

रतनपुर– थाना क्षेत्र के करैहापारा निवासी पेशे से ड्राइवर हीरेन्द्र कश्यप के घर 13 जून की रात संदेहास्पद तरीके से अलमारी में रखे गहने और नगदी की चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत प्रार्थी ने थाने में दर्ज कराई थी, मामले प्रार्थी ने साथ ड्राइवर पर ही संदेह जताया था, जिसमें पुलिस ने भी जांच की शुरुआत उसी से की उसके घर के पास ही साथी ड्राइवर दीपक रावत और उसकी पत्नी भी रहते है जो घटना की रात उनके ही घर मे थे, जिसमें दूसरे दिन जब प्रार्थी की पत्नी अलमारी को देखा था तो उसमें चांदी का बाजुबंद, हाथ कर्धन, पैर का बिछिया, बच्चे का कर्धन, पायल, चाबी छल्ला, चुडा लाकेट व नगद 2400 रू कुल जुमला 10000 रू नहीं था।

पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जब संदेही से पूछताछ की तो उसने घटना को अंजाम देना कबूल किया जिसके घर से पुलिस ने चोरी गए सामान और नगदी 590 रुपए को बरामद किया है, साथ ही आरोपी दीपक रावत को न्यायिक हिरासत में ले लिया है।