बिलासपुर

दो कबाड़ियों के यहाँ सिटी कोतवाली पुलिस की दबिश…बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद, की गई कार्रवाई

भुवनेश्वर बंजारे

(SGN)बिलासपुर- जिले में चोरी के समान को खपाने वाले दो कबाड़ी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से बाइक के पार्ट्स बड़ी मात्रा में बरामद किया गया है मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको सूचना मिली की खपरगंज निवासी मोहम्मद आमीन उर्फ बाबू और मोहम्मद इकबाल चोरी के माल को खपाने का काम कर रहे है।

जिसपर पुलिस ने तत्काल ही उनके ठिकानों पर दबिश दी। जहा का नजारा देख वो दंग रह गए। दरअसल कबाड़ी के दुकानों में हर जगह मोटर साइकिल के पार्ट्स बिखरे हुए थे। जब पुलिस ने उक्त सामना के दस्तावेज दिखाने कहा तो दोनो ही आरोपियों के हाथ पाव फूल गए। क्योंकि उनके पास कोई भी समान के दस्तावेज नहीं थे। लिहाजा सिटी कोतवाली पुलिस ने उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके कब्जे से पुरानी मोटर सायकल का टायर के रिंग लगा हुआ 33 नग, एलायविल 08 नग, स्पोक लगा रिंग 14 नग, सायलेंसर 01 नग, टुटा हुआ वाईजर 07 नग, पेट्रोल वाला टकी 02 नग मडगाड 05 नग हेड लाईड जिसमें मीटर लगा हुआ

02 नग, चैन कवर 16 नग, केरियल 17 नग, ब्रेक ड्रम 15 नग इंजन कवर 12 नग, चैन स्पाकेट 08 नग, शाकप 180 नग, पेरदान 10 नग, वायर 20 नग समान बरामद किए है। जिनकी अनुमानित कीमत करीबन 55000 रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों ही आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रदीप आर्य, उनि रविचंद्र यादव, प्र.आर निर्मल सिंह, आर. गोकुल जांगडे, आर नुरुल कादिर, आर प्रेम सूर्यवंशी, आर अजय शर्मा, आर रंजीत खाण्डे, आर मनोज साहू, म.आर. प्रियंका सिंह का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
मल्हार: पेड़ पर लटकी मिली थी युवक की लाश....मारपीट और धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की त्व... बिलासपुर:- मिनी बस्ती में दो पक्षो के बीच हुआ खूनी संघर्ष.... चाकूबाजी से 1 नाबालिग की मौत, इलाके मे... सिरगिट्टी:- नयापारा में युवक की मिली संदिग्ध लाश...मारपीट कर हत्या की आशंका, पांच नामजद समेत कई आरोप... बिलासपुर: शहर में नहीं थम रहे चाकूबाजी के मामले....तालापारा में युवक पर चाकू से हमला, बिलासपुर:- स्कूटी में मोटरसायकल का नंबर लगाकर नियमों की उड़ाई धज्जियां... आरोपी पर धोखाधड़ी का मामला... सिम्स में पहली बार आँखों के तिरछेपन और झुकी पलक का सफल ऑपरेशन....मरीज के चेहरे पर लौटी विश्वास की चम... दर्दनाक सड़क हादसा: रायगढ़ में एंबुलेंस ने बोलेरो को मारी टक्कर, मल्हार निवासी शिवा सिंह की मौके पर ... कोटा:- कुएँ की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा...डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत, ऑक्सीजन नही मिलने की आशंक... मस्तूरी:- पुरानी रंजिश में भतीजे पर धारदार रांपा से जानलेवा हमला...आरोपी चाचा गिरफ्तार तखतपुर में चक्का जाम कर केंद्रीय राज्य मंत्री का काफिला रोका....12 ग्रामीण गिरफ्तार, जर्जर सड़क को ले...