छत्तीसगढ़मुंगेली

पति और भाई के सामने युवती को उठाकर ले जाने की बदमाशों ने की कोशिश, लोगो के जुटने पर भाग खड़े हुए बदमाश

अगर ऐसी घटना होती है तो कहा जा सकता है कि यहां अराजकता की स्थिति है और कानून व्यवस्था अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बद से बदतर हुई जा रही है। एक तरफ पुलिस चुनावी आचार संहिता की वजह से सख्ती बरतने और बदमाशों की धरपकड़ का दावा कर रही है ,तो वहीं बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वे सरेराह किसी भी महिला को उसके परिजनों के सामने से उठाकर ले जाने का दुस्साहस करने लगे हैं । मुंगेली जिले के जरहागांव थाना अंतर्गत ग्राम बिरगहनी के पास मेन रोड में स्कॉर्पियो में सवार कुछ बदमाशों ने एक महिला को अपने साथ जबरन ले जाने की कोशिश की। महिला के शोर मचाने के बाद लोग इकट्ठा हो गए, जिस वजह से बदमाशों को भागना पड़ा।यह महिला अपने पति और अपने छोटे भाई के साथ खमरिया में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी ,जहां से वह इन दोनों के साथ देर रात लौट रही थी, ये तीनों एक बाइक पर सवार थे। जब ये तीनों ग्राम बिरगहनी के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे स्कॉर्पियो ने उनका रास्ता रोक लिया और उसमें से 6 बदमाश उतरे, जिन्होंने महिला को खींच कर अपने साथ स्कॉर्पियो में ले जाने की कोशिश की। महिला के साथ बदतमीजी करते हुए बदमाश उसे स्कॉर्पियो में बैठाने की कोशिश कर रहे थे और ऐसा करने से रोकने वाले उसके पति और भाई की भी उन्होंने पिटाई कर दी। बदमाशों की इस हरकत का विरोध करते हुए महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया , जिससे आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों की भीड़ बढ़ती देख स्कॉर्पियो में सवार बदमाश भाग खड़े हुए। जिस वजह से एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। लोगों ने इसकी सूचना जरहागांव थाना प्रभारी को दी, जिन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत इलाके में घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की टीम आस-पास के होटलों और ढाबो में सर्च ऑपरेशन कर रही थी ,इसी दौरान उन्हें एक ढाबे के बाहर स्कार्पियो सीजी 15, सी ई 5910 नजर आया ।

बदमाश यहां ढाबे के बाहर गाड़ी गाड़ी खड़ा कर खाना खा रहे थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए । पुलिस ने ढाबे से राम भरोसा वर्मा, अरुण राजपूत, मुकेश साहू, अभिषेक राजपूत, भूपेंद्र राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। वही उनके दो फरार साथियों की तलाश की जा रही है । अगर ऐन वक्त पर ग्रामीण नहीं पहुंचते तो जाहिर था बदमाश महिला को उठाकर अपने साथ ले जाते और फिर महिला के साथ वो क्या करना चाहते थे, यह शायद किसी को बताने की जरूरत नहीं है। बड़ी बात यह है कि आखिर बदमाशों के हौसले इस कदर कैसे बढ़ गए कि वे एक महिला को उसके पति और भाई की मौजूदगी में ही उठाकर ले जाने की हिमाकत सरेराह करने लगे है। अगर ऐसी घटना होती है तो कहा जा सकता है कि यहां अराजकता की स्थिति है और कानून व्यवस्था अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध रेत खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..... पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जब्त दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि...