
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – शराब पीने के पैसे नहीं देने पर अपनी मां के साथ ही मारपीट करने वाले आरोपी पुत्र को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को अटल आवास निवासी कुमारी श्रीवास ने सरकंडा थाने में अपने ही पुत्र कपूर श्रीवास के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई कि वह आए दिन उसके साथ मारपीट कर शराब पीने के लिए पैसे की मांग करता है
पैसे नहीं देने पर आरोपी पुत्र अपनी मां की ही पिटाई कर देता है उक्त मामले को लेकर सरकंडा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की इसी बीच पुलिस ने बुधवार को आरोपी को अशोकनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है जिस पर पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है