रायपुर

श्रीबालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के १२वां स्थापना दिवस पर डॉ. देवेन्द्र नायक ने की बड़ी घोषणा….बेटी के जन्म पर अस्पताल नहीं लेगा कोई भी चार्ज…

रमेश राजपूत

रायपुर-मत मारो तुम कोख में इसको, इसे सुंदर जग में आने दो. छोड़ो तुम अपनी सोच पुरानी, इक मां को ख़ुशी मनाने दो. बेटी के आने पर अब तुम, घी के दिये जलाओ. आज ये संदेशा पूरे जग में फैलाओ. एक कविता की ये पक्तियां चरितार्थ करते हुए श्रीबालाजी गु्रप ऑफ हॉस्पिटल्स के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. देवेन्द्र नायक ने बडी घोषणा की है.
घोषणा यह है कि अब प्रदेश में बड़े निजी अस्पतालों में से एक श्री बालाजी सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल्स में बेटी के जन्म पर अस्पताल कोई भी चार्ज नहीं लेगा. डॉ. नायक ने कहा है कि बेटी चाहे नार्मल हो या सीजेरियन तरीके से अस्पताल में परिजनों से 1 रुपए का भी शुल्क नहीं लिया जाएगा. वहीं अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए कंसल्टेंट भी पूरी तरह फ्री कर दिया गया है. ये सुविधा हर वर्ग के लोगों के लिए लागू होगा.

डॉ. नायक ने आगे कहा कि श्रीबालाजी हॉस्पिटल्स निजी चिकित्सा के क्षेत्र में मध्यभारत का सबसे बड़ा अस्पताल है, जिसे प्रदेशवासियों का प्यार ११वें साल तक भरपूर मिला। यही वजह है कि आज यह अस्पताल अपने १२वें वर्ष प्रवेश कर चुका है, जो प्रदेश के गरीब तबके से लेकर हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखते हुए बेटी के जन्म पर परिजनों को नि:शुल्क सेवा का तोहफा दे रहा है। यह एक छोटा सा प्रयास है ताकि हम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के सपनों को साकार सके।अन्य राज्य के लोग भी उठा सकते है लाभ :श्रीबालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के मेडिकल डायरेक्टर डॉ देवेंद्र नायक ने कहा कि इस सुविधा का लाभ देश के किसी भी राज्य के लोग उठा सकते है. इसके लिए किसी भी तरह का क्राइटेरिया निर्धारित नहीं किया गया है. हालांकि उन्होंने ये स्पष्ट कर दिया है कि इसमें प्रक्रिया के दौरान दवाई का शुल्क गर्भवती महिला के परिजनों को वहन करना होगा।बेटा हुआ तो मिलेगा ५० फीसदी छुट ..डॉ. नायक ने बेटे के जन्म को लेकर भी एक खास पहल की। जिसमें बेटे की डिलीवरी में भी 50 प्रतिशत डिस्काउंट अस्पताल द्वारा दिया जाएगा. वहीं सीजेरियन का शुल्क भी 10 हजार रुपए निर्धारित कर दिया गया है. इसमें दवाएं और अस्पताल का शुल्क भी शामिल है. ये सुविधा जनरल वार्ड में ही उपलब्ध होगी..15 फरवरी से मिलेगा इस योजना का लाभ…डॉ देवेंद्र नायक ने बताया कि इस योजना का लाभ अगले 1 हफ्ते बाद से यानी 15 फरवरी 2020 से निरंतर जारी रहेगा. वहीं गर्भावस्था में टेस्ट के शुल्क में भी 50 प्रतिशत डिस्काउंट उपलब्ध होगा।

error: Content is protected !!
Letest
रतनपुर: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत... परिवार में छाया मातम, 77 वें गणतंत्र दिवस पर गंधर्व समाज ने हर्षोल्लास से मनाया राष्ट्रीय पर्व...राष्ट्रभक्ति से सरोबार रह... तारबाहर क्षेत्र में सौतेले भाई पर धारदार हथियार से हमला..आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज गणतंत्र दिवस पर मल्हार धान खरीदी केंद्र में ध्वजारोहण, रंजीत सिंह ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं,... VIDEO मल्हार: बस स्टैंड स्थित पान दुकान में दूसरी बार चोरी… सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश चोर मुख्यमंत्री से मिले प्रेसक्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारी.. पत्रकार कालोनी और भूमि आबंटन क... बिलासपुर: 77 वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फहराया राष्ट्रध्वज तिरंगा...गरिमामय सम... कोरबा : बस्ती में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़... 5 महिलाएं व 3 युवक हिरासत में, संदिग्ध गतिविधियों की शि... रतनपुर: आमरण अनशन के बाद प्रशासन आई हरकत में...राम दरबार अतिथि निवास की सील हटाने आदेश जारी शातिर मोबाइल चोर बुलुट गिरफ्तार....गस्त पर निकली पुलिस की सक्रियता से चोरी का खुलासा,