
उपस्थित वेल्डरों ने भी अपने कार्य के अनुभवों को साझा किया
दुर्घटनारहित परिचालन रेलवे का प्रमुख लक्ष्य है। रेलवे के सफल परिचालन हेतु रेलपथ प्रणाली का बेहतर रखरखाव किया जाता है। इसीक्रम में आज इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को रेलपातों में गुणवत्ता के साथ बेहतर ढंग से वेल्डिंग कार्य में दक्षता हेतुएक सेमीनार का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में वरि.मंडल अभियंता आर.के.सिंह की अध्यक्षता में किया गया। सेमीनार में थर्मिट वेल्डिंग की नई तकनीकी एवं गुणवत्ता सुधार से संबंधित तथ्यों पर चर्चा की गई। इसमें पूरे मंडल में कार्यरत वेल्डरों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यालय के मुख्य रेलपथ अभियंता भी उपस्थित थे। उन्होंने इस अवसर पर अपने बहुमूल्य सुझाव एवं गुणवत्ता सुधारने हेतु दिशानिर्देश दिए। इस दौरान वरि.मंडल अभियंता आर.के.सिंह ने वेल्डिंग के गुणवत्ता में सुधार हेतु विस्तुत जानकारियां दी। उपस्थित वेल्डरों ने भी अपने कार्य के अनुभवों को साझा किया।