बिलासपुर

जानिए मुंगेली में क्यों रास्ते पर बैठ गए स्कूल के छात्र

आकाश दत्त मिश्रा

गुरुवार को देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जाएगा लेकिन मुंगेली में शिक्षक दिवस से पहले शिक्षक ढूंढने मुंगेली नगर पालिका हाई सेकेंडरी स्कूल के स्कूली छात्र निकल पड़े और फिर मुंगेली कोतवाली के सामने जयस्तंभ चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में गांधीगिरी करते हुए सभी छात्र धरने पर बैठ गए। मुंगेली जिला भले ही बन चुका है लेकिन अभी भी यहां सुविधाओं का अभाव है। मुंगेली जिले में संचालित होने वाले स्कूल और कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी है। लगातार इस विषय में ध्यानाकर्षण कराने के बावजूद समस्या दूर नहीं की गई तो आखिरकार छात्रों को आंदोलन की राह पकड़नी पड़ी। वर्तमान शिक्षा सत्र का काफी हिस्सा बीत चुका है और अब तक स्कूलों में शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है, इसलिए कोर्स पिछड़ता जा रहा है। बच्चे स्कूल पढ़ाई करने आते हैं लेकिन उन्हें समझ में आ रहा है कि यहां सिर्फ वक्त जाया हो रहा है। लिहाजा बड़ी संख्या में स्कूली छात्र बुधवार को जय स्तंभ चौक के पास इकट्ठा हुए और धरने पर बैठ गए । इस धरने में उन छात्रों की संख्या अधिक रही जिन्होंने तमाम वजहों से स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी है । सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए छात्रों ने जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से स्कूल में सभी विषयों के शिक्षक नियुक्त करने की मांग की है। जय स्तंभ चौक पर धरना देने के बाद बच्चे भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां कलेक्टर से भी अपनी समस्या बया की । एक तरफ स्कूलों में शिक्षक दिवस मनाने की तैयारी की जा रही है वहीं दूसरी ओर शिक्षक विहीन स्कूलों में स्थिति भयावह है। यहां छात्र शिक्षक दिवस कैसे मनाए जब उनके पास शिक्षक ही उपलब्ध नहीं है ।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार