
गायन के जरिए उपस्थित जन समूह को वोट करने हेतु प्रेरित किया गया, साथ में दूसरों को भी वोटिंग के लिए प्रेरित करने हेतु भी शपथ भी दिलाई गई

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
मतदाता जागरूकता अभियान ‘‘स्वीप’’ के तहत सोमवार को जिला प्रशासन एवं नगर निगम, स्मार्ट सिटी द्वारा गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में मतदाताओं को जागरूक करने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें मौजूद रहे। वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की बात पूरा समाज सुनता है, आपकी एक पहल मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहायक साबित होगी। लोकतंत्र के इस महापर्व में समाज के सभी वर्गों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये।
आगामी 23 अप्रैल को बिलासपुर लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में मतदाताओं की अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नृत्य, कविता वाचन, क्विज प्रतियोगिता, गायन के जरिए उपस्थित जन समूह को वोट करने हेतु प्रेरित किया गया, साथ में दूसरों को भी वोटिंग के लिए प्रेरित करने हेतु भी शपथ भी दिलाई गई।