मल्हार

ट्रेक्टर की चपेट मे आये बाइक सवार 3 युवक…. 2 घायल एक की हालत गंभीर सिम्स रिफर

उदय सिंह

मल्हार – चौकी क्षेत्र के पकरिया मोड़ के पास शाम 5,30 के आसपास बाइक मे सवार होकर पचपेड़ी तरफ जा रहे 3 युवक ट्रेक्टर के चपेट मे आकर घायल हो गये जिसमे से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गये वही 2 लोगो को मामूली चोट आई है।

मिली जानकारी के अनुसार शाम 5,30 के आसपास बाइक क्र.CG 10 BE 2166 मे सवार होकर तीन दोस्त जिसमे एक ग्राम सलौनी,दूसरा ग्राम जुनवानी वही तीसरा युवक मल्हार के बताये जा रहे है।

तीनो दोस्त पचपेड़ी तरफ दोस्त के बर्थडे पार्टी मे जा रहे थे तभी पकरिया मोड़ के पास पहुंचे थे की सामने विपरीत दिशा से ट्रेक्टर आ रहा था जिससे आमने सामने टक़्कर हो गई जिससे बाइक मे सवार तीनो युवक छीटक कर दूर जा गिरे जिससे एक युवक के हाथ पैर की हड्डी टूट गई व गंभीर रूप से घायल हो गया वही 2 और साथी जो पीछे बैठे थे उसे मामूली चोटे आई

जिसे 108 की मदद से मस्तूरी सामुदायिक स्वस्थ केंद्र भेजा गया जहाँ युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया है। वही दुर्घटनाकारित ट्रेक्टर घटना के बाद मौक़े से फरार हो गया है।

बीच सड़क मे घंटो तड़पते रहे नहीं पहुंच सकी मदद

दुर्घटना मे घायल युवक बिच सड़क मे लगभग डेढ़ घंटो तक तड़पते रहे लेकिन न तो मल्हार पुलिस पहुंच पाई और न ही 112 की टीम डेढ़ घंटे बाद 108 की टीम पहुंची तब घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया तब राहगीरों ने राहत की सांस ली

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...