
जुगनू तंबोली

रतनपुर – जिले के कोविड केयर सेंटर्स को शासन प्रशासन के साथ ही जन सहयोग की अपेक्षा के साथ शुरू किया गया है, जहाँ सामाजिक संगठन और व्यक्तिगत रूप से लोग अपना सहयोग प्रदान कर रहे है। रतनपुर लखनी देवी मंदिर परिसर स्थित महामाया कोविड केयर सेंटर को वैसे तो जिला प्रशासन और महामाया ट्रस्ट के द्वारा संचालित किया जा रहा है, लेकिन इस सेंटर को संचालित करने जैसे ही जनसहयोग की अपील की गई लोग खुलकर सामने आने लगे और मदद करने लगे, ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर विभिन्न आवश्यक सामान और व्यवस्थाओं के लिए सामानों की उपलब्धता जनसहयोग करते हुये की जा रही है तो वही कुछ व्यक्ति गुप्तदान के रूप में आर्थिक मदद कर रहे है,

ऐसे ही बुधवार को महामाया कोविड केयर सेंटर में सहयोग के लिए तहसीलदार के माध्यम बैंक अकाउंट में 1 लाख रुपए की राशि गुप्तदान की गई है, निश्चित ही दानदाता की मंशा सराहनीय है, जिसकी मदद से क्षेत्र के मरीज़ो को इस महामारी से लड़ने में आवश्यक उपचार सुविधा मिलेगी।