छत्तीसगढ़बिलासपुर

फल दुकान की आड़ में सट्टे का कारोबार चलाने वाला फंसा, तोरवा पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

रोहित काफी समय से फल दुकान की आड़ में सट्टे का काला कारोबार चला रहा था ,आखिरकार वह पुलिस के कब्जे में पहुंच गया

बिलासपुर मोहम्मद नासिर

आईपीएल मैच के दौरान जमकर सट्टा खेला और खिलाया जा रहा है । बड़े और कुख्यात खाईवाल शहर से बाहर सुरक्षित ठिकानों से यह कारोबार चला रहे हैं। इसके लिए उन्होंने शहर के अलग-अलग हिस्सों में अपने लोग तैनात कर रखे हैं । रेलवे क्षेत्र के बुधवारी बाजार में भी फल दुकान की आड़ में रोहित पाल नामक व्यक्ति आईपीएल सट्टा खिला रहा था, इसकी सूचना तोरवा पुलिस को मिली। जब पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश दी तो पुलिस को देखकर वह भागने लगा। गणेश नगर चुचुहियापारा निवासी रोहित पाल ने पकड़े जाने के बाद पुलिस को बताया कि वह आईपीएल मैच में सट्टा खिला रहा था उसके पास से करीब एक लाख 10 हज़ार रुपये का आईपीएल सट्टा पट्टी लिखा हुआ बरामद हुआ। पुलिस ने रोहित से 5000 रुपये नगद, 2 मोबाइल ,एक पेन और एक कॉपी भी कब्जे में लिया है । रोहित काफी समय से फल दुकान की आड़ में सट्टे का काला कारोबार चला रहा था ,आखिरकार वह पुलिस के कब्जे में पहुंच गया। रोहित के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

error: Content is protected !!