
तखतपुर टेकचंद काडरा
तखतपुर- हवस के अंधे एक दरिंदे ने फिर पिता पुत्री के रिश्ते को कलंकित किया है। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जिसमें आरोपी ने अपनी 13 साल की नाबालिग बेटी की आबरू लूट ली है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पहले से दो पत्नियां है, बावजूद इसके उसने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया है, दरअसल आरोपी पीड़िता को शनिवार को बिलासपुर लेकर आया था,
जिसने यहाँ से लौटते समय कानन पेंडारी के पास नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, जब नाबालिग घर लौटी तो रोते बिलखते उसने अपनी आप बीती मां को बताई जिसके बाद थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश में जुट गई, जिन्हें सफलता भी मिल गई है,
आरोपी दरिंदे को रायपुर धरसींवा इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे तखतपुर थाने लाया जा रहा है।