
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – निजात अभियान के तहत सिविल लाइन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने एक किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लंबे समय से नशे के कारोबार में संलिप्त प्रमोद ध्रुव के द्वारा गांजे की अवैध बिक्री कर रहा है जिस पर स्थानीय पुलिस ने मगरपारा निवासी प्रमोद ध्रुव के ठिकानों पर दबिश दी जहां आरोपी 1 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया जिस पर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है मामले में सिविल लाइन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी प्रमोद ध्रुव पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थ और अवैध शराब की बिक्री के मामलों में संलिप्त रहा है जिसको लेकर कई बार पुलिसिया कार्रवाई की गई है इसके बावजूद भी वह नशे के अवैध कारोबार को लगातार संचालित कर रहा था जिस पर अब एक बार फिर कार्रवाई की गाज गिरी है।