
पुलिस का आरोप है कि दीप नारायण पुठ्टा प्लास्टिक लोहा रॉड जैसे उपयोगी अनुपयोगी सामान खरीदने बेचने का कारोबार करता है

बिलासपुर मोहम्मद नासिर
आचार संहिता की वजह से अपराध पर लगाम लगाने पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने सभी थानों को अवैध शराब जुआ सट्टा और अपराध पर विशेष कार्रवाई का निर्देश दिया है। अक्सर बैठक लेकर अधीक्षक, पुलिस अधिकारियों को डांट भी पिला रहे हैं। इसी कारण तोरवा पुलिस ने मानिकपुर मोड़ के पास ढेका निवासी दीप नारायण चौहान को पकड़ा। पुलिस का आरोप है कि दीप नारायण पुठ्टा प्लास्टिक लोहा रॉड जैसे उपयोगी अनुपयोगी सामान खरीदने बेचने का कारोबार करता है यानी कुल मिलाकर दीपनारायण एक छोटा कबाड़ी है बड़ी-बड़ी मछलियों को छोड़ पुलिस ने खाना पूर्ति के लिए दीप नारायण के कबाड़ दुकान पर छापेमारी की और करीब 3 क्विंटल कबाड़ जप्त किया पुलिस को दीप नारायण के पास 4000 रुपये नगद भी मिले हैं पुलिस को शक है कि इस कबाड़ में चोरी का सामान भी हो सकता है। इसी शक के आधार पर दीप नारायण को गिरफ्तार किया गया है।