
सत्याग्रह news.in सभी बोर्ड परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देती है और उनकी सफलता की कामना करती है
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
कल यानी शुक्रवार 1 मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं आरंभ हो रही है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है ,एक तरफ जहां नकल रोकने व्यापक इंतजाम किए गए हैं तो वहीं कुछ अहम बदलाव भी परीक्षा को लेकर हुए हैं । अब तक परीक्षार्थी अपना उत्तर लिखने के लिए अतिरिक्त पेज के रूप में सप्लीमेंट्री पेपर लिया करते थे, उस नियम को बदलते हुए मध्यमिक शिक्षा मंडल ने 40 पेजो की उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है । नकल रोकने के लिए पहले से ही उत्तर पुस्तिका पर रोल नंबर अंकित होंगे, उत्तर पुस्तिका मिलने के बाद विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र पत्र के सेट से संबंधित चीजें लिखनी है इसके बाद केंद्र प्रभारी अपनी प्रक्रिया पूरी करेंगे ।इस वर्ष परीक्षा के समय में भी बदलाव किया गया है। पहले परीक्षा 8:00 बजे आरंभ होती थी जिसे बढ़ाकर आप 9:30 बजे कर दिया गया है यानी परीक्षा 12:30 बजे तक चलेगी। सभी परीक्षार्थियों को आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। बिलासपुर जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 144 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस वर्ष करीब 54 हजार विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, जिसमें दसवीं की परीक्षा में शामिल होने विद्यार्थियों की संख्या 35,000 है वही 12वीं की परीक्षा में 21 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। बिलासपुर संभाग में 4 जिलों को शामिल किया गया है। जिसमें कोरबा रायगढ़ जांजगीर और मुंगेली शामिल है। रायगढ़ में कुल 140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ,जहां दसवीं के 20,928 और 12वीं के 14 हजार 780 विद्यार्थी परीक्षा देंगे । जांजगीर चांपा में 110 परीक्षा केंद्रों में दसवीं में 30,626 और 12वीं में 20,521 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कोरबा और मुंगेली में 105 -150 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 10वीं और 12वीं लगभग 40,000 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों की सूची तैयार कर ली है, जिसे संभागीय कार्यालय को भेज दिया गया है। जांजगीर चांपा में 12 ,कोरबा में दो और रायगढ़ में चार केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है।नक़ल पर नकेल कसने के लिए 9 उड़न दस्ता टीम का भी गठन किया गया है ,जो लगातार सभी परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर नकल निगाह रखेंगे।
टीम केंद्रों का अवलोकन कर मंडल कार्यालय को रिपोर्ट भेजेगी। सत्याग्रह news.in सभी बोर्ड परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देती है और उनकी सफलता की कामना करती है।