
रमेश राजपूत

रायपुर – 15 साल तक छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार थी वही लंबे अंतराल के बाद कई सालों तक विपक्ष की भूमिका निभाने वाले कांग्रेसीयों ने आखिरकार बाज़ी मार ही ली और ऐतिहासिक जीत के साथ सरकार बनाई,पर लगता है करारी हार के सदमे से भाजपाई शायद उबर नही पाएं है तभी तो सत्ता जाने के बाद भी कुछ नेताओ का घमंड कम नही हो रहा है। एक ताज़े मामले में रायपुर नगर निगम महापौर के कार्यालय में भाजपा पार्षद मनोज वर्मा मीडियाकर्मीयों से बदसलूकी करते नज़र आए,यहाँ मीडियाकर्मी कवरेज करने गए थे और महापौर से चर्चा कर रहे थे इसी बीच भाजपा पार्षद मनोज वर्मा बत्तमीजी पर उतारू हो गए। पता नही मनोज वर्मा को किस बात का गुरुर है कि वे बेवजह मीडियाकर्मियों से उलझ गए, मनोज वर्मा जैसे नेता ही पार्टी की इज़्ज़त का पलीता करते है जब इनका व्यवहार मीडियाकर्मियों के लिए ऐसा है तो आमजन के साथ समझा जा सकता है।