क्राइम बिलासपुर

निजात अभियान:- जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई नशे के सौदागरों पर कार्रवाई…गाँजा और शराब की अवैध खेप जब्त

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुँचा रही है, ताकि नशे का कारोबार बंद कराया जा सके और लोग नशे के दुष्प्रभाव से बच सके। इसीक्रम में रविवार को भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सतत कार्रवाई की गई।

गांजे और शराब के साथ 4 आरोपियों पर हुई कार्रवाई

बेलगहना पुलिस के द्वारा नशे के कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुये ग्राम केंदा बस स्टेण्ड में गांजा रखे रामधन रविदास पिता स्व. शिवनंदन रविदास उम्र 32 वर्ष निवासी मझगवां पर वैधानिक रेड कार्यवाही कर आरोपी से मादक पदार्थ गांजा 1 किलो 300 ग्राम, कीमती 18000 रुपये को जप्त कर धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। रेड कार्यवाही के दौरान पुलिस द्वारा ग्राम विचारपुर, छतौना, पहाडबछाली में अवैध शराब रेड कार्यवाही भी की गई। इस दौरान ग्राम विचारपुर में आरोपी मुसनराम उरांव पिता रतन उरांव उम्र 55 वर्ष निवासी विचारपुर से 15 लीटर हाथ भटठी का बना देशी महुआ शराब कुल कीमती 3000,  ग्राम छतीना में बुधवार सिंह मानू पिता स्व. शगुन सिंह भानू उम्र 41 साल से 04 लीटर हाथ भटठी का बना हुआ महुआ शराब तथा बिक्री रकम 100 रूपये तथा ग्राम पहाडछाली में शिवकुमार यादव पिता स्व. घासीराम यादव उम्र 44 साल से 03 लीटर हाथ भटठी का बना महुआ शराब कीमती 600 रूपये कुल शराब 22 लीटर शराब कीमती 4400 रुपये को जप्त कर पृथक पृथक धारा 34(2).34 (1) क, ख एवं 34 (1) क आबकारी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। आज दिनांक को बेलगहना पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान मादक पदार्थ गांजा 01.300 किलोग्राम, शराब 22 लीटर कुल कीमती 22400 रूपये का जप्त कर गैर जमानतीय मामलों में आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा भेजा गया है। 

30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

सकरी पुलिस ने ग्राम कोड़ापुरी में 01 आरोपी के कब्जे से 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त करने में सफलता पाई है। सकरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोड़ापुरी का अनुज साहू अपने घर के सामने आंगन में डिब्बा में बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची हाथ भट्ठी महुआ शराब रखा है। जहाँ घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया तो मौके पर आरोपी अनुज साहू पिता सीताराम साहू उम्र 20 वर्ष के कब्जे से 02 नग पीले रंग के प्लास्टिक डिब्बा में भरा कुल 30 लीटर कच्ची महुआ हाथ भट्ठी शराब कीमती करीबन 3000 रुपये को जब्त कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर किया गया है।

2 किलो गांजा के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार..

सीपत पुलिस ने ग्राम मटियारी में राघो लाल शिकारी के घर में छापेमारी कर 2 किलो गाँजा को बरामद किया है, आरोपी क्षेत्र में लगातार अवैध रुप से गांजे की बिक्री कर रहा था, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने यह कार्रवाई की है, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी )के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।

error: Content is protected !!
Letest
मल्हार नगर पंचायत में शपथ ग्रहण समारोह 16 मार्च को....केंद्रीय राज्य मंत्री सहित कई दिग्गज होंगे शाम... घर से होली खेलने निकले युवक की खेत में मिली लाश...हत्या की आशंका,मस्तूरी थाना क्षेत्र का मामला बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी,