क्राइम बिलासपुर

निजात अभियान:- जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई नशे के सौदागरों पर कार्रवाई…गाँजा और शराब की अवैध खेप जब्त

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुँचा रही है, ताकि नशे का कारोबार बंद कराया जा सके और लोग नशे के दुष्प्रभाव से बच सके। इसीक्रम में रविवार को भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सतत कार्रवाई की गई।

गांजे और शराब के साथ 4 आरोपियों पर हुई कार्रवाई

बेलगहना पुलिस के द्वारा नशे के कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुये ग्राम केंदा बस स्टेण्ड में गांजा रखे रामधन रविदास पिता स्व. शिवनंदन रविदास उम्र 32 वर्ष निवासी मझगवां पर वैधानिक रेड कार्यवाही कर आरोपी से मादक पदार्थ गांजा 1 किलो 300 ग्राम, कीमती 18000 रुपये को जप्त कर धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। रेड कार्यवाही के दौरान पुलिस द्वारा ग्राम विचारपुर, छतौना, पहाडबछाली में अवैध शराब रेड कार्यवाही भी की गई। इस दौरान ग्राम विचारपुर में आरोपी मुसनराम उरांव पिता रतन उरांव उम्र 55 वर्ष निवासी विचारपुर से 15 लीटर हाथ भटठी का बना देशी महुआ शराब कुल कीमती 3000,  ग्राम छतीना में बुधवार सिंह मानू पिता स्व. शगुन सिंह भानू उम्र 41 साल से 04 लीटर हाथ भटठी का बना हुआ महुआ शराब तथा बिक्री रकम 100 रूपये तथा ग्राम पहाडछाली में शिवकुमार यादव पिता स्व. घासीराम यादव उम्र 44 साल से 03 लीटर हाथ भटठी का बना महुआ शराब कीमती 600 रूपये कुल शराब 22 लीटर शराब कीमती 4400 रुपये को जप्त कर पृथक पृथक धारा 34(2).34 (1) क, ख एवं 34 (1) क आबकारी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। आज दिनांक को बेलगहना पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान मादक पदार्थ गांजा 01.300 किलोग्राम, शराब 22 लीटर कुल कीमती 22400 रूपये का जप्त कर गैर जमानतीय मामलों में आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा भेजा गया है। 

30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

सकरी पुलिस ने ग्राम कोड़ापुरी में 01 आरोपी के कब्जे से 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त करने में सफलता पाई है। सकरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोड़ापुरी का अनुज साहू अपने घर के सामने आंगन में डिब्बा में बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची हाथ भट्ठी महुआ शराब रखा है। जहाँ घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया तो मौके पर आरोपी अनुज साहू पिता सीताराम साहू उम्र 20 वर्ष के कब्जे से 02 नग पीले रंग के प्लास्टिक डिब्बा में भरा कुल 30 लीटर कच्ची महुआ हाथ भट्ठी शराब कीमती करीबन 3000 रुपये को जब्त कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर किया गया है।

2 किलो गांजा के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार..

सीपत पुलिस ने ग्राम मटियारी में राघो लाल शिकारी के घर में छापेमारी कर 2 किलो गाँजा को बरामद किया है, आरोपी क्षेत्र में लगातार अवैध रुप से गांजे की बिक्री कर रहा था, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने यह कार्रवाई की है, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी )के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे...