क्राइम बिलासपुर

निजात अभियान:- जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई नशे के सौदागरों पर कार्रवाई…गाँजा और शराब की अवैध खेप जब्त

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुँचा रही है, ताकि नशे का कारोबार बंद कराया जा सके और लोग नशे के दुष्प्रभाव से बच सके। इसीक्रम में रविवार को भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सतत कार्रवाई की गई।

गांजे और शराब के साथ 4 आरोपियों पर हुई कार्रवाई

बेलगहना पुलिस के द्वारा नशे के कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुये ग्राम केंदा बस स्टेण्ड में गांजा रखे रामधन रविदास पिता स्व. शिवनंदन रविदास उम्र 32 वर्ष निवासी मझगवां पर वैधानिक रेड कार्यवाही कर आरोपी से मादक पदार्थ गांजा 1 किलो 300 ग्राम, कीमती 18000 रुपये को जप्त कर धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। रेड कार्यवाही के दौरान पुलिस द्वारा ग्राम विचारपुर, छतौना, पहाडबछाली में अवैध शराब रेड कार्यवाही भी की गई। इस दौरान ग्राम विचारपुर में आरोपी मुसनराम उरांव पिता रतन उरांव उम्र 55 वर्ष निवासी विचारपुर से 15 लीटर हाथ भटठी का बना देशी महुआ शराब कुल कीमती 3000,  ग्राम छतीना में बुधवार सिंह मानू पिता स्व. शगुन सिंह भानू उम्र 41 साल से 04 लीटर हाथ भटठी का बना हुआ महुआ शराब तथा बिक्री रकम 100 रूपये तथा ग्राम पहाडछाली में शिवकुमार यादव पिता स्व. घासीराम यादव उम्र 44 साल से 03 लीटर हाथ भटठी का बना महुआ शराब कीमती 600 रूपये कुल शराब 22 लीटर शराब कीमती 4400 रुपये को जप्त कर पृथक पृथक धारा 34(2).34 (1) क, ख एवं 34 (1) क आबकारी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। आज दिनांक को बेलगहना पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान मादक पदार्थ गांजा 01.300 किलोग्राम, शराब 22 लीटर कुल कीमती 22400 रूपये का जप्त कर गैर जमानतीय मामलों में आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा भेजा गया है। 

30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

सकरी पुलिस ने ग्राम कोड़ापुरी में 01 आरोपी के कब्जे से 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त करने में सफलता पाई है। सकरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोड़ापुरी का अनुज साहू अपने घर के सामने आंगन में डिब्बा में बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची हाथ भट्ठी महुआ शराब रखा है। जहाँ घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया तो मौके पर आरोपी अनुज साहू पिता सीताराम साहू उम्र 20 वर्ष के कब्जे से 02 नग पीले रंग के प्लास्टिक डिब्बा में भरा कुल 30 लीटर कच्ची महुआ हाथ भट्ठी शराब कीमती करीबन 3000 रुपये को जब्त कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर किया गया है।

2 किलो गांजा के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार..

सीपत पुलिस ने ग्राम मटियारी में राघो लाल शिकारी के घर में छापेमारी कर 2 किलो गाँजा को बरामद किया है, आरोपी क्षेत्र में लगातार अवैध रुप से गांजे की बिक्री कर रहा था, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने यह कार्रवाई की है, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी )के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...