बिलासपुर

शादी घर में पसरा मातम…सड़क किनारे खेल रहे 2 बच्चों को तेज रफ्तार कार ने लिया चपेट में, 1 बच्चे की मौत दूसरा गंभीर

रमेश राजपूत

बिलासपुर – बीती शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खेल रहे 2 बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है वही 8 वर्षीय दूसरा बच्चा गंभीर है। मिली जानकारी के अनुसार सकरी क्षेत्र के हांफा में रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आए दो मासूम तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। इससे घायल एक बालक की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मरच्यूरी में रखवा दिया है। मंगलवार को शव का पीएम कराया जाएगा। सकरी के बटालियन रोड में रहने वाले संतोष सूर्यवंशी रोजी मजदूरी करते हैं।

हांफा में उनकी बहन का ससुराल है। शनिवार को उन्होंने अपनी पत्नी निर्मला और बेटे राघव 6 वर्ष को बहन के घर हो रहे शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भेज दिया। सोमवार की शाम करीब चार बजे उनका बेटा राघव और ग्राम खैरा में रहने वाली बहन का बेटा अनिक 8 वर्ष घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान उसलापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने राघव और अनिक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे दोनों बच्चों को गंभीर चोटे आई। घायल दोनों बच्चों को परिजन निजी अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में डाक्टरों ने राघव को मृत घोषित कर इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मरच्यूरी भेज दिया है। वहीं, घायल अनिक का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

error: Content is protected !!
Letest
रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ