
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – क्रेडिट कार्ड बंद करने का झांसा देकर शिक्षा विभाग के रिटायर्ड बीईओ के साथ ठगी का मामला सामने आया है जहां शातिर ठग ने बैंक मैनेजर बनकर प्रार्थी के अकाउंट से 26220 रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दिया है जिसकी शिकायत सागर शिखर अपार्टमेंट सरकंडा निवासी सुधीर कुमार सराफ ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई है। जहाँ उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 24 फरवरी को उनके मोबाइल नंबर पर फोन आया जिस पर शातिर ठग ने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के ब्रांच मैनेजर बनकर प्रार्थी को उनके क्रेडिट कार्ड के वजह से उनके एकाउंट से 3200 रुपए काटने की जानकारी दी। जिसे रिफंड कराने के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड को बंद करने का ऑफर प्रार्थी के समक्ष रखा। रिटायर्ड बीईओ ने पहले तो ठग द्वारा मांगी जा रही अपनी जानकारी देने से मना कर दिया लेकिन शातिर ठग ने भी एसबीआई बैंक का एक फर्जी आइडेंटी कार्ड प्रार्थी को व्हाट्सएप में भेजा जिस को सही मानते हुए प्रार्थी ने ठग द्वारा पूछे गए सारी गोपनीय जानकारी उसे दे दी, जिसके बाद उनके खाते से दो किस्तों में 26200 रुपए किसी अन्य अकाउंट में डेबिट हो गए,जब तक प्रार्थी को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जिसके बाद प्रार्थी ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई है मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
