
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – गुरुवार को एसीसीयू और सिटी कोतवाली की संयुक्त टीम ने जुआरियों के अड्डे पर छापा मारा है। इस छापेमारी में पुलिस ने 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ-साथ मौके में दांव पर लगे 71 हजार 500 रुपए और 52 पत्ती ताश बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खटिक मोहल्ले में समूह में जुआ खेल रहे है। जहाँ मौके पर एसीसीयू और सिटी कोतवाली की संयुक्त टीम ने दबिश दी।

जहाँ करबला रोड निवासी शेखइरफान,टिकरापारा शमशेर मोहम्मद,पवन खटीक,नवीन यादव,सुरेश खटीक हार जीत का दाव लगा रहे थे। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी भागने लगे। लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक नहीं चली। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 71500 रुपए और 52 पत्ती ताश बरामद किया है। वही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ़ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव , थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक प्रदीप आर्य प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह, प्रधान आरक्षक निर्मल सिंह, आरक्षक तरुण केसरवानी, सरफराज खान, मुकेश वर्मा, नुरुल कादिर, रंजीत, प्रेम सूर्यवंशी की भूमिका सराहनीय रही ।