
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सिटी कोतवाली पुलिस और एसीसीयू टीम ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए, आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले 3 सटोरियों को पकड़ा है, जिनके कब्जे से 01 मारूती कार, 01 एक्टीवा, 04 नग मोबाईल, नगदी 9000 रूपये एवं सट्टा पट्टीं को जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस आईपीएल सीजन की यह पहली कार्रवाई है जिसमें थाना सिटी कोतवाली पुलिस एवं एसीसीयू टीम द्वारा गांधी चौक मल्टी परपस स्कूल मैदान में राहुल गोले एवं प्रतीक गुप्ता तथा लाल बहादुर शास्त्री स्कूल ग्राउंड में संजीत गोयल को मोबाईल के माध्यम से लोगो से रूपये पैसे का दांव लगाकर लखनऊ एवं दिल्ली के मध्य आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सटटा पट्टी लिखते एवं खेलते पकड़ा गया। आरोपी राहुल गोले से ओप्पो कंपनी का 01 नग मोबाईल, नगदी रकम 4000 रूपये, 01 मारूती कार, सट्टा पट्टी पर्ची एवं प्रतीक गुप्ता से 02 नग मोबाईल, नगदी 2000 रूपये एवं सट्टा पट्टी तथा आरोपी संजीत गोयल से 01 मोबाईल, नगदी 3000 रूपये, 01 एक्टीवा, सट्टा पट्टी जप्त किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य, निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव (एसीसीयू), प्र.आर. 666 विजय कुमार शर्मा, प्र.आर. 101 नरेंद्र उपाध्याय, प्र.आर. देवमुन पुहुप (एसीसीयू), आर. सरफराज खान(एसीसीयू), तरूण केशरवानी (एसीसीयू), आर. दीपक केरकेट्टा, राकेश महिलांगे, विरेंद्र राजपुत, टंकेश साहू की विशेष भूमिका रही।