क्राइम बिलासपुर

बाइक सवार 2 युवकों ने पेट्रोल पंप में 40 हजार रुपयों की उठाईगिरी को दिया अंजाम….देर रात पेट्रोल डलाने पहुँचे से शातिर

पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी

रमेश राजपूत

बिलासपुर – तोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम ढेंका में स्थित राहुल पेट्रोल पम्प में बीती रात 12:30 बजे के करीब 2 युवको ने पेट्रोल डलाने का बहाना कर ऑफिस के काउंटर से 40200 रुपए को पार कर दिया, घटना की जानकारी दोनों युवकों के चले जाने के बाद कर्मचारी को लगी, जिसनें मामले में थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक के नंबर की पहचान हो चुकी है, जिसके आधार पर ही आरोपियों की तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार राजेश्वर राठौर निवासी गतौरा ग्राम ढेंका स्थित राहुल पेट्रोल पंप में काम करता है, जो बीती रात नाइट शिफ्ट में काम कर रहा था, रात 12 :30 बजे के आसपास एक मोटर सायकल हीरो होण्डा क्रं CG 10 EQ 8194 में दो लड़के पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप में आये जिनके द्वारा 70/रू का पेट्रोल डलवाया गया और 100/रू का नोट दिये जिसमें से 30/रू पेट्रोल पंप के काउंटर से निकालकर वापस किया गया, इसी दौरान पेट्रोल पंप में एक और मोटर सायकल वाला पेट्रोल डलवाने आया तब कर्मचारी काउंटर के लाकर को खुला छोड़कर पेट्रोल डालने के लिए चला गया, उसी दौरान 30/रू वापस लेकर जो व्यक्ति काउंटर के गेट पर खड़ा था उसके द्वारा कर्मचारी के पेट्रोल भरते समय काउंटर अंदर में घुसकर लाकर में रखे नगदी रकम 40200/रू को निकालकर भागने में सफल हो गया। जब कर्मचारी राजेश्वर काउंटर पर पहुँचा तो पैसे गायब थे, उसने इसकी जानकारी अन्य को दी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवको के बाइक के नंबर की पहचान की जिसके बाद मामले की शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मोटर सायकल हीरो होण्डा क्रं CG 10 EQ 8194 के सवार अज्ञात दो व्यक्ति के खिलाफ धारा 380-IPC, 34-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,