
उदय सिंह
सीपत – गतौरा साइडिंग से कोयला अनलोड कर लौट रहे ट्रेलर चालक से दिन दहाड़े दो एक्टिवा सवार युवकों ने चाकू अड़ाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद डरे हुए, चालक धर्मेंद्र कुमार ने सीपत थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया कि वह ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 AU 6700 से गतौरा साइडिंग में कोयला खाली करने आया था, जहाँ से वह लौट रहा था तभी मटियारी के पास दो एक्टिवा सवार युवकों ने अपनी गाड़ी अड़ा कर उसे रोका और ट्रक की चाबी लूट ली,
जिन्होंने चालक के गर्दन पर चाकू अड़ा दिया और नगदी 4600 रुपए, पर्स, आधार कार्ड, दो एटीएम कार्ड एवं ड्राईविंग लाईसेंस को लूटकर फरार हो गए, दोनों लुटेरों ने चालक के साथ मारपीट भी की जिससे उसे चोंटे आई है। फिलहाल मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 394-IPC, 34-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।