
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र के मुक्तिधाम चौक के पास रहने वाले नितिन जैन से बिजली बिल अपडेट कराने का झांसा देकर शातिर साइबर ठगों ने लाखों की ठगी को अंजाम दिया है, जिसमें प्रार्थी ने बताया है कि उनके मोबाईल पर कॉल आया कि उनके बिजली बिल को अपडेट नही किया गया है, लिहाज़ा उन्हें लिंक भेजा जा रहा है जिसे भरकर भेजें, जब प्रार्थी ने उस लिंक में जानकारियां दर्ज की तो उनके एचडीएफसी और एसबीआई बैंक एकाउंट से 1 लाख 70988 रुपए निकाल लिए गए प्रार्थी को जैसे ही इसका पता चला उसने इसकी शिकायत साइबर सेल से की साथ ही थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मोबाईल नंबर 6207158022, 08971081532 6306732699 के धारक के खिलाफ़ धारा 420-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।