
जल्द ही धर्मजीत सिंह के भी कांग्रेस में वापसी की बात कही जा रही है। कांग्रेस में वापसी के बाद अनिल टाह भी मंच पर नजर आए।

आकाश दत्त मिश्रा
लोकसभा का यह चुनाव कुछ खास होने वाला है। इस बार ऐसा बहुत कुछ हो रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ। दोनों प्रमुख राजनीतिक दल अपना सब कुछ झोंकते नजर आ रहे है। भारतीय जनता पार्टी जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर के चुनाव लड़ रही है तो वहीं कम से कम छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस का चेहरा भूपेश बघेल है। लगातार प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने का इनाम उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी के रूप में मिली है और अल्प कार्यकाल में ही उन्होंने जो कुछ किया है कांग्रेस के लिए यह लंबे अरसे बाद हांसिल की गई उपलब्धि है, इसलिए कांग्रेस भूपेश बघेल के चेहरे को भुनाना चाहती है । वहीं इस बार भूपेश बघेल अपने चहेते अटल श्रीवास्तव को टिकट दिलाने में कामयाब हुए हैं ।अब उनकी पूरी कोशिश अटल श्रीवास्तव को जिताने की है। यही वजह है कि अकेले मुख्यमंत्री ,अटल श्रीवास्तव के लोकसभा क्षेत्र में 9 आम सभा कर रहे हैं। अधिकांश लोगों का यह मानना है कि बिलासपुर लोकसभा में प्रत्यक्ष रूप से भले ही अटल श्रीवास्तव मैदान में है लेकिन यह सीट मुख्यमंत्री के लिए नाक का सवाल बन चूका है और ऐसा मुख्यमंत्री के सभा के दौरान लगता भी है।

विधानसभा चुनाव के दौरान एक बार भी मुंगेली नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को अपने चहेते अटल श्रीवास्तव के लिए मुंगेली के वीर शहीद धनंजय सिंह खेल मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करने पहुंच गए। अचानक हुई बारिश की वजह से सभा पर भी संकट के बादल मंडराने लगे थे। सभा में मुख्यमंत्री को सुनने पहुंचे लोग कुर्सी का छत बनाकर बारिश से बचने का प्रयास करते रहे। ऐसा लगने लगा था कि सभा नहीं हो पाएगी ,लेकिन बाद में बारिश के थमने के बाद मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के लिए वोट मांगते हुए कहां कि लोकसभा में कांग्रेस की सरकार बनते ही राहुल गांधी के वायदे के मुताबिक प्रत्येक गरीब परिवार को 72000 रुपये सालाना दिए जाएंगे । इस बात को ताकत देने के लिए उन्होंने दावा किया कि जिस तरह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का धान 2500 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा गया ,जैसे किसानों का कर्ज माफ किया गया, जैसे बिजली बिल आधा किया गया, जैसे 35 रुपए किलो चावल प्रति गरीब परिवार को दिए गए ,उसी तरह केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस अपना वादा निभाएगी।

फिलहाल अन्य बैंकों से हासिल कर्ज को माफ नहीं किया गया है ,इस मुद्दे पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही सभी बैंकों से लिए गए कर्ज पर भी किसानों को कर्ज माफी का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए सब के खाते में 15 लाख रुपए दिए जाने के मुद्दे को उठाया। अपने भाषण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते सुनाई पड़े ।भूपेश बघेल भले ही सभी 11 सीटों पर जीत का दावा कर रहे हो लेकिन उनके व्यवहार में यह नजर आ रहा है कि वे बिलासपुर लोकसभा सीट को लेकर खासे महत्वाकांक्षी है। मुंगेली की सभा इसलिए भी चर्चित रही क्योंकि यहां कांग्रेस से जनता कांग्रेस में गए नेता अनिल टाह ने कांग्रेस में वापसी की। जनता कांग्रेस के एक एक सिपाही अजीत जोगी का साथ छोड़ने जा रहे हैं। अब पार्टी पूरी तरह परिवार तक सिमट कर रह गई है ।जल्द ही धर्मजीत सिंह के भी कांग्रेस में वापसी की बात कही जा रही है। कांग्रेस में वापसी के बाद अनिल टाह भी मंच पर नजर आए।