क्राइमदुर्घटनारतनपुर

स्कूल जाने की तैयारी कर रहा था छात्र कि अचानक दबे कदमों चली आई मौत

डेस्क

मौत, कब, कहां, किस तरह चली आए, कोई नहीं जानता। ऐसा ही हुआ पांचवी कक्षा के छात्र राम नारायण पटेल के साथ भी । वह तो स्कूल जाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन अचानक उसके साथ जो कुछ हुआ उससे पूरा परिवार मातम में डूब चुका है। सुबह-सुबह पांचवी कक्षा का छात्र 12 वर्षीय राम नारायण पटेल स्कूल जाने की तैयारी कर रहा था। उसके घर के साथ ही खेत लगे हुए हैं और खेत में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल की व्यवस्था है, लेकिन ट्यूबवेल के पैनल बोर्ड का तार लापरवाही पूर्वक खुला छोड़ दिया गया था, जो दीवाल से सटा हुआ था। रात में बारिश होने की वजह से दीवाल में नमी थी और कमरे का छत भी लोहे की सीट से बना हुआ था। जिस वजह से पूरे घर में करंट फैली हुई थी ।

इससे बेखबर स्कूल जाने की तैयारी कर रहे छात्र के बरामदे में लगे लोहे के एंगल को पकड़ते ही वह बिजली की चपेट में आ गया और वह एंगल से चिपक गया। उसकी चीख सुनकर खेत में थरहा लगा रहे पिता रामकुमार पटेल भागे भागे पहुंचे। शुरू में तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया। फिर माजरा समझते ही उन्होंने किसी तरह बेटे को लोहे के एंगल से अलग किया। बिजली की चपेट में आने की वजह से राम नारायण बुरी तरह झुलस गया था। इसके बाद पिता उसे लेकर रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे लेकिन इसी दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया था। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पांचवी कक्षा के छात्र की अचानक करंट की चपेट में आकर मारे जाने से परिवार के ऊपर जैसे बिजली गिर पड़ी हो। पिता और मां का रो-रोकर अस्पताल में हाल बुरा हो गया।

इधर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने घटना की जानकारी रतनपुर पुलिस और बिजली विभाग में भी दर्ज कराई गई है।

बरसात के इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बिजली के खुले हुए तार कभी भी मौत बनकर बरस सकते हैं। खासकर खेती किसानी करने वालों को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है क्योंकि हर तरफ पानी और नमी होने से बिजली के खुले तारो से करंट लगने की आशंका और भी गहरा जाती है। रामकुमार पटेल की जरा सी असावधानी से उनके घर का चिराग बुझ गया।

error: Content is protected !!
Letest
महिन्द्रा शोरूम में 4.54 लाख रुपए की गड़बड़ी...ग्राहकों से पैसा वसूल कर गबन का आरोप, सेल्स मैनेजर पर म... बिलासपुर: चिंगराजपारा में युवक से चाकू की नोंक पर मारपीट और लूट की कोशिश... 3 आरोपी शराब पीने मांग र... बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, राजकिशोर नगर में दिनदहाड़े झपटमारी... महिला से सोने की चेन की हुई लूट निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम... राशन घोटाले में चार आरोपी गिरफ्तार... शासकीय राशन की कालाबाजारी का मामला,