

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
तीसरे चरण के चुनाव के लिए 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के मद्देनजर अधिसूचना जारी होने के बाद शुक्रवार को दूसरे दिन भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। हालांकि शुक्रवार को 4 प्रत्याशियों के लिए नामांकन फॉर्म जरूर लिए गए। सुबह 11:00 बजे से नाम निर्देशन पत्र में लगे कर्मचारी तैनात बैठे नजर आए। सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण साव यहां नामांकन फॉर्म लेने पहुंचे । भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के अलावा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के लिए उनके भाई अजय श्रीवास्तव ने नाम निर्देशन पत्र लिया। शुक्रवार को इन दोनों प्रत्याशियों के अलावा शिवसेना की संतोष कौशल ने भी नामांकन पत्र खरीदा। वहीं शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी सालिक राम जोगी ने भी नामांकन पत्र लिया है। शुक्रवार को ही राजू खटीक ने पांचवा नामांकन पत्र लिया। अब तक कुल 7 नामांकन पत्र लिए जा चुके हैं।

चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच गिनती के लोगों को यहाँ दाखिला दिया जा रहा है। दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन पत्र जमा करने का समय निर्धारित था, लेकिन दूसरे दिन भी कोई उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने नहीं पहुंचा, हालांकि शाम 5:00 बजे तक नामांकन फॉर्म लेने वालों का इंतजार किया जा रहा है। उम्मीद है यह संख्या और भी बढ़े।