रतनपुर

3 चोरियों को अंजाम देने वाले 2 चोर गिरफ्तार…. कब्जे से चोरी का सामान बरामद, चोरी का मोबाईल चलाना चोरों को पड़ा भारी

जुगनू तंबोली

रतनपुर – थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलसिलेवार हो रही चोरी की घटना को लेकर स्थानीय पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है जहां चोरी की घटना कर अपने ससुराल में छुपे चोर को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से चोरी की रकम सहित सामानों को बरामद कर लिया गया है मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरूवार को दरमियानी रात बगदेवा पथरापाली 02 अलग अलग घर के साथ नवापारा लिम्हा में चोरों ने रात को धावा बोलकर तीन नग मोबाईल -02 टच स्क्रीन व 1 की पेड मोबाईल ,(2) चांदी का करधन 01 जोडी (3) चांदी का पायल 01 जोडी , (4) बिछिया 01 नग (5) सोने का 01 नग लॉकेट (6) सोने का मंगलसुत्र 07 फर वाला (7) सोने का गेहूंदाना दो नग, (8) नगदी रकम 20000 रू कुल कीमती 74000 रूपए चोरी कर फरार हो गए थे। इधर मामले की शिकायत के बाद रतनपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। जहां

चोरी हुए मोबाइल फोन का लोकेशन पाली क्षेत्र बीहण जंगल इलाका भंडारखोल ट्रैक हुआ। जहा रतनपुर और एसीसीयू की टीम ने मौके पर दबिश दी। जहा ढेलवाडीह निवासी बबलू रजक और उसका साला रवि अगरिया छुपे हुए थे। जिन्हें पकड़ जब पुलिस ने पुछताछ की तो दोनो ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिनके कब्जे से एक काला पीठठू बैग में चोरी गये समान मोबाईल ,सोने चांदी के जेवर ,नगदी रकम 15000 रू ,कुल जुमला किमती 74,000 रू को जप्त कर लिया गया है। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार