
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – अवैध रूप से गांजे की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मामले में सिविल लाइन पुलिस और आरपीएफ की इस सयुक्त कार्यवाही में दोनो आरोपियों के कब्जे से 9 किलो 850 ग्राम गांजा बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की दो युवक बड़ी मात्रा में गांजे की तस्करी कर बिलासपुर में खपाने की कोशिश में है। जिसपर पुलिस ने उसलापुर ब्रिज के नीचे दबिश दी।
जहां जबलपुर निवासी जावर मलिक और तरुण चौधरी वहा मौजुद थे। जिनके पास से एक लाख 30 हज़ार रुपए कीमती 9.850 किलो गांजा मिला। जिसे जब्त कर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।