
4 मोबाइल के मालिकों की जानकारी नहीं दे पाए गिरफ्तार आरोपी
बिलासपुर मोहम्मद नासिर
मंगलवार को सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली कि गणेश नगर चुचुहिया पारा कंचन विहार में दो व्यक्ति अपनी जेब में कई मोबाइल रखकर ग्राहकों की तलाश में घूम रहे हैं। मोबाइल चोरी के संदेह में पुलिस की हमराह टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उसने नयापारा निवासी महेश कुमार और उसके साथी गणेश नगर निवासी प्रकाश दास मानिकपुरी को घेराबंदी कर धर दबोचा ।तलाशी लेने पर दोनों के पास से 6 मोबाइल फोन जब किए गए ,जिन्हें पकड़ कर थाने लाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कंचन विहार के घर से दो मोबाइल चोरी किए थे , इस संबंध में सालिकराम पाल ने रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। वहीं अन्य 4 मोबाइल के मालिकों की जानकारी गिरफ्तार आरोपी नहीं दे पाए। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है और पुलिस मोबाइल के मालिकों की तलाश कर रही है।