सीपत

नागपुर के ताजबाग की तरह लुतरा शरीफ को भी मिलेगा नया स्वरूप… वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज ने की बड़ी घोषणा

उदय सिंह

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी प्रसिद्ध दरगाह लुतरा शरीफ के कायाकल्प की दिशा में अब ठोस कदम उठाए जाएंगे। दरगाह के जीर्णोद्धार और विकास को लेकर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही नागपुर के ताजबाग की तर्ज पर लुतरा शरीफ को सजाया-संवारा जाएगा। इसके लिए मेरी अगुआई में दरगाह इंतेजामिया कमेटी, रायपुर की शहर सीरतुन्नबी कमेटी और वक्फ बोर्ड के पदाधिकारियों के साथ नागपुर का दौरा किया जाएगा, जहां ताजबाग में हुए कार्यों का अध्ययन कर वहां की कमेटी से बात कर योजना बनाई जाएगी।

दरगाह के कायाकल्प की शुरुआत, 50 लाख की लागत से होगा अहाता निर्माण

रविवार को लुतरा शरीफ दरगाह में आयोजित हाजी व हज्जनों के सम्मान के बाद लगभग 50 लाख की लागत से बनने वाले दरगाह के आहाता निर्माण का भूमि पूजन किया गया। उन्होंने बताया कि पहले चरण में दरगाह के परिसर से बेजा कब्जा हटाया जाएगा और फिर आधुनिक सुविधाओं के साथ दरगाह का विस्तार किया जाएगा। आहाता का यह आकर्षक निर्माण मिल का पत्थर साबित होगा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वक्फ बोर्ड सदस्य एडवोकेट सैय्यद फैसल रिजवी ने कहा कि लुतरा शरीफ की दरगाह को सुविधाजनक बनाना समय की जरूरत है। वहीं, हज कमेटी सदस्य सैयद मकबूल ने कहा कि अब वक्फ बोर्ड गरीब और जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है, और सलीम राज के नेतृत्व में यह प्रयास और भी तेज़ होगा। इससे पहले दरगाह इंतेजामिया कमेटी के सदर इरशाद अली ने देशभर से आए हाजी हज्जनों का स्वागत करते हुए कहा कि कमेटी दरगाह के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। इस मौके पर रायपुर की सीरतुन्नबी कमेटी के नव-निर्वाचित सदर सोहेल सेठी, बिलासपुर की उस्की देन कमेटी के सदर यूसुफ हुसैन उर्फ बंटी, और नूरानी शाही मस्जिद के पूर्व इमाम हाफिज हसन अशरफी का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान, सदस्य रहमान खान, जनपद सदस्य देवेश शर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच चंद्रमणि मरावी सहित दरगाह कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद सिराज, कोषाध्यक्ष रोशन खान, सहसचिव हाजी गुलाम रसूल,सदस्यगण मोहम्मद कुद्दूस,हाजी महमूद जुबेर,फिरोज खान, हाजी अब्दुल करीम,अब्दुल रहीम महबूब खान,दरगाह के खादिम हाजी शेर मोहम्मद,उस्मान खान,हाजी मोहम्मद साबिर,हाजी शरीफ खान,याशीन शोला एवं अब्दुल गफ्फार के साथ ही बड़ी संख्या में आए हुए जायरीन यहां मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर रेंज के नव पदस्थ आईजी रामगोपाल गर्ग ने संभाला कार्यभार... रतनपुर में मां महामाया के किए दर्... कलेक्टर साहब सुनिए हमारी फरियाद...मनरेगा मजदूरी में हुआ भ्रष्टाचार, हितग्राहियों के मेहनत की रकम द... रायपुर: नालंदा परिसर फेज 2 में पढ़ने वाले युवा गढ़ेंगे सफलता का नया इतिहास... 21 करोड़ से अधिक की ला... दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित मोटरसाइकिल खंबे से टकराई, चालक की मौके पर मौत रतनपुर में सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक..नारी शक्ति के सम्मान का संदेश, खबर का असर: स्थानांतरण आदेश की अवहेलना पर शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई...विकास तिवारी सहायक ग्रेड-0... खेत में करंट लगाने से किसान की हुई थी मौत.... गैर इरादतन हत्या के मामले में चार फरार आरोपी गिरफ्तार, रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नवनियुक्त सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास ने की सौजन्य म... पुलिस कमिश्नर प्रणाली सेटअप: अब राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की हुई नई पदस्थापना, आदेश जारी, बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला बने रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर..15 आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना,