गौरेला पेंड्रा मरवाही

गुरूकुल विद्यालय में चल रहा विवाद … प्रभारी प्राचार्य पर भ्रष्टाचार का आरोप

डेस्क

गौरेला पेंड्रा मरवाही– गुरूकुल विद्यालय पेण्ड्रारोड के प्रभारी प्राचार्य आर.एल.मनहर द्वारा अपने पद स्थापना काल से ही गुरुकुल विद्यालय में भारी भ्रष्टाचार एवं मनमाने कार्यों की विस्तृत शिकायत करते हुए स्थानीय नागरिकों ने जिला कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया को ज्ञापन देकर त्वरित कार्यवाही की मांग की है, दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि प्रभारी प्राचार्य मनहर द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के द्वारा संस्था में पड़े अनुपयोगी सामग्री को बिना नीलामी किये चुपचाप बेच कर शासन को लाखों की क्षति पहुंचाई गई। इसी प्रकार उषा शर्मा प्राचार्य का व्याख्याता पद पर वेतन आहरण की व्यवस्था उच्चाधिकारियों द्वारा की गई है।

किन्तु उनका वेतन आहरण उप प्राचार्य के पद पर किया जा रहा है। जो वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है। प्रभारी प्राचार्य द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में आकस्मिक निधि राशि का रंगाई पोताई न कराकर फर्जी बिल के द्वारा राशि का गबन किया गया है। सत्र 2020-21 में शासन के निर्देशानुसार शालेय शुल्क नहीं लेने संबंधी आदेश जारी किया गया था किन्तु प्रभारी प्राचार्य मनहर द्वारा कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत छात्रों से फीस वसूल कर ली गयी एवँ बिल से उक्त राशि का खर्च दिखाकर राशि हड़प ली गई। इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक शाला गुरुकुल के बंद होने के उपरान्त वहां कार्यरत अंशकालीन स्वीपर को बिना शासनादेश के संस्था में कार्य कराकर उनका वेतन आहरण कर इनके द्वारा वित्तीय अनियमितता की जा रही है। वर्तमान सत्र में संस्था की समस्त सामग्री आई0टी0आई0 में स्थानान्तरण करने के पूर्व अनुपयोगी सामग्री को बेचकर बेची गई राशि का इनके द्वारा गबन किया गया है प्रभारी प्राचार्य मनहर द्वारा सत्र 2022-23 में छात्रों शुल्क के रूप में प्राप्त राशि का छात्रों को रसीद प्रदान नहीं किया गया है।

उक्त राशि का भी फर्जी तरीके से बिल लगाकर राशि को गबन किया गया है। ज्ञापन देने वालों ने कहा है कि आर०एल० मनहर प्रभारी प्राचार्य, शा.उ.मा.वि.गुरूकुल पेण्ड्रारोड में जब से प्रभारी प्राचार्य के पद पर पदस्य है, तब से अब तक शासन से प्राप्त राशि एवं छात्रों से वसूले गये शुल्क में उनके द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। नागरिकों ने प्रभारी प्राचार्य को पद से पृथक करते हुये समस्त बिन्दुओं की सूक्ष्म जाँच कराकर उचित कार्यवाही करने की मांग जिला कलेक्टर से की है। आज सौंपे गए ज्ञापन की प्रतिलिपि-प्रमुख सचिव शिक्षा, छ.ग. शासन रायपुर ,. शिक्षा सचिव शिक्षा विभाग छ.ग. शासन रायपुर, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय, रायपुर,संभागायुक्त,

बिलासपुर, संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर को भी प्रेषित की गई है ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व साडा अध्यक्ष महेन्द्र सोनी, समाजसेवी मथुरा सोनी , वेदचंद जैन , अधिवक्ता मदन गुप्ता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुखदेव सिंह ग्रेवाल एल्डरमैन मोहम्मद नफीस एवं ठाकुर घनश्याम सिंह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संध्या राव, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष नीलेश साहू , नगर पंचायत उपाध्यक्ष संदीप जायसवाल, नगर पंचायत गौरेला सांसद प्रतिनिधि पुष्पेंद्र मणि त्रिपाठी ,आशीष गुप्ता,संदीप सिंघई, अनुपम गुप्ता , कैलाश बाबा साठे आमिर अली, सुमित श्रीवास, सहित अनेक नागरिक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...