
जुगनू तंबोली
रतनपुर – छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के अवसर पर मोरध्वज कला मंच द्वारा महामाया मंदिर मैदान में पारंपरिक गेड़ी दौड़ एवं नारियल फेंक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में रतनपुर की सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित करने का प्रयास करते हुए बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों एवं युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उपाध्यक्ष कन्हैया यादव ने की। विशिष्ट अतिथियों में मंडल अध्यक्ष दुर्गा शंकर कश्यप, पूर्व एल्डरमैन बसंत यादव, सुखदेव कश्यप, मुकेश श्रीवास्तव, रविंद्र सोनी एवं विनोद जायसवाल उपस्थित रहे।

प्रतियोगिताएं दो वर्गों में आयोजित की गईं। गेड़ी जूनियर वर्ग में 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें आशीष पटेल प्रथम, आकाश कुशवाहा द्वितीय, तथा रोशनी पटेल तृतीय रहीं। सीनियर गेड़ी वर्ग में उदय कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया, दीपक धीवर दूसरे और घनश्याम रात्रे तीसरे स्थान पर रहे। नारियल फेंक प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सीनियर वर्ग में देवेंद्र प्रजापति ने 179 फीट फेंक कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि वीर कलसा द्वितीय व अजय पटेल तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में प्रांशु डोंगरे प्रथम, हिमांशु प्रजापति द्वितीय, व त्रिशू प्रजापति तृतीय स्थान पर रहे।

विजेताओं को नगद पुरस्कार एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही किसान परदेसी पटेल को भी उनके योगदान हेतु विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने मोरध्वज कला मंच को पारंपरिक संस्कृति को पुनर्जीवित करने के प्रयास के लिए साधुवाद दिया। अध्यक्षता कर रहे कन्हैया यादव ने युवाओं से अपनी लोकसंस्कृति को अपनाने की अपील की।

स्वागत भाषण मोरध्वज कला मंच के अध्यक्ष शिवमोहन बघेल ने दिया, कार्यक्रम का संचालन बलराम पांडे एवं आभार प्रदर्शन होरीलाल गुप्ता ने किया। आयोजन को सफल बनाने में सुरेश कौशिक, प्रांशु कौशिक, बिट्टू दुबे, संजय नूतन शर्मा और दीपांशु कहार का विशेष योगदान रहा।