
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर– तेलीपारा से एक्टिवा मोपेड चोरी होने के मामले में जांच करते हुए सिटी कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें चार बाइक चोरों से 8 बाइक बरामद किया गया है। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि गांधी चौक के पास दो संदिग्ध बाइक बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। पुलिस ने टीम बनाकर मौके पर दबिश दी और दो युवकों महेश उर्फ सोनू मानिकपूरी उम्र 19 वर्ष निवासी तिफरा और सतपाल उर्फ कोरा साहू उम्र 19 वर्ष निवासी अशोक नगर को धर दबोचा, जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि दो अन्य नाबालिग साथियों के साथ उन्होंने बाइक और एक्टिवा की चोरियों को अंजाम दिया है,
जिनकी निशानदेही पर महेश उर्फ सोनू मानिकपुरी से 03 नग मोटर सायकल एवं सतपाल उर्फ कोरा साहू से 01 नग मोटर सायकल एवं दो अपचारी बालको से 04 नग स्कूटी एवं मोटर सायकल कुल 08 गाड़ियों जिनकी अनुमानित कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए को जप्त कर कार्यवाही की गई है साथ ही दो आरोपी एवं दो अपचारी बालक को कार्यवाही कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।