मस्तूरी पचपेड़ी

उत्तरप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी पत्रकारों से दबंगई, ताजा मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र से आया सामने…स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने न्यूज़ कवरेज नही करने का दबाव बनाते हुए संवाददाता से की मारपीट… घटना के 24 घंटे बाद भी आरोपियों के खिलाफ नही हुआ अपराध दर्ज

उदय सिंह

बिलासपुर – स्थानीय जनप्रतिनिधियों की कारगुजारियों को उजागर करने वाली खबर का कवरेज करना एक पत्रकार को भारी पड़ गया है, क्योकि मामले में संलिप्त जनप्रतिनिधियों ने एक राय होकर पत्रकार पर दबाव बनाते हुए उससे मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।

दरअसल संवाददाता सूर्यप्रकाश सूर्यकांत ने विगत दिनों ग्राम पंचायत पचपेड़ी में अव्यवस्थित तरीके से रखे गए मवेशियों की मौत के मामले का कवरेज किया था, जिसमे तेज बारिश के बीच तिरपाल के नीचे रखे गए सैकड़ो मवेशियों में से 20 मवेशियों की मौत हो गई थी,

जिसे ट्रक्टर में लोड कर घटना को छिपाने का प्रयास किया जा रहा था। शासन की महत्वपूर्ण योजना और गौधन संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों को पंचायत में धता बताकर राज्य सरकार की मंशा को बट्टा लगाया जा रहा था, जिसे उजागर करने स्थानीय स्तर पर संवाददाता सूर्यप्रकाश ने कोशिश की थी,

लेकिन यह कोशिश क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, सरपंच सहित अन्य दबंगो को रास नही आई जिन्होंने गाँव मे बैठक बुलाकर उसमें एक राय हो गए और पत्रकार सूर्यप्रकाश को वहाँ बुला लिया गया, जहाँ उस पर लिखित में यह देने की उनके खिलाफ कोई भी खबर नही कवरेज करेगा इसकी मांग की गई,

जिसका पत्रकार सूर्यप्रकाश ने साफ विरोध किया लेकिन इससे दबंग संतोष यादव, धनेश यादव, मुकलु यादव, बुधराम मधुकर, मुरलीधर मधुकर, तिरिथराम, हरप्रसाद, सुरुजराम मधुकर द्वारा मारपीट, जान से मारने की धमकी देते हुए जबरिया लिखवा लिया,

जिन्होंने इस पूरी घटना को पत्रकार को बंधक बनाकर कर अंजाम दिया इस दौरान उससे मोबाइल फोन को भी छीन लिया गया था। मामले में जैसे तैसे पत्रकार दबंगो के चंगुल से बचकर निकला और इसकी शिकायत पचपेड़ी थाने में जाकर किया, जिसके बाद सभी दबंग थाने भी पहुँच गए और थाने में दबाव बनाने लगे जिनके द्वारा थाने में भी धमकी दी गई।

फ़िलहाल मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अपराध दर्ज नही किया गया है, जबकि पत्रकार सूर्यप्रकाश को चोंटे भी आई थी। सोमवार को क्षेत्र के पत्रकार साथियों के साथ पीड़ित पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर फरियाद लगाई है,

ताकि मामले में त्वरित कार्रवाई हो और उसे न्याय मिल सके।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार