
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – भीषण गर्मी के चपेट में चल रहे जिले में हीटवेव से मौत का सिलसिला जारी है। जहा एक और किसान की मौत हो गई है। जिसके साथ जिले में हीटवेव से मौत का आकड़ा बढ़कर 4 हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत भिलमी निवासी बिरबल वर्मा जो की खेती किसानी का काम करता था। वह शुक्रवार की सुबह वह खेत में काम करने गया था। दोपहर में वह काम करने के बाद घर लौटा, तब उसने बोला कि उसकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है। जिस पर परिजन उसे देर शाम सीपत स्थित अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे सिम्स रेफर कर दिया गया। सिम्स में इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। इधर शनिवार को उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दे कि लू की वजह से जिले में अब तक चार मौतें हो चुकी है। तीन दिन पहले सरगांव की एक महिला अपने घर के आंगन में बेहोश होकर गिर गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया और उसकी मौत हो गई। वहीं, गुरुवार दोपहर सीपत क्षेत्र में कोठार में गोबर थाप रही युवती की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। उसने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसके बाद मंगला में रोड लाइंस के काम में लगे मध्यप्रदेश के अनूपपुर निवासी मजदूर की लू लगने से मौत हो गई है। मौसम वैज्ञानियों द्वारा बिलासपुर सहित संभाग के जांजगीर-चांपा, कोरबा, मुंगेली, सक्ती और रायगढ़ समेत कई जिलों को आरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके असर से मौत का सिलसिला जारी है।