
डेस्क
रतनपुर- रतनपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लखराम निवासी रामचंद केवट पिता माखन केवट को साढ़े 8 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है। वही इस मामले में यह नया मोड़ भी आया है जिसमे आरोपी की पत्नी ने शिकायत की है कि जिस प्रधान आरक्षक ने कार्रवाई की है उसने डेढ़ लीटर शराब को बढ़ाकर साढ़े 8 लीटर किया है क्योंकि कुछ दिनो पहले ही उसके पति ने प्रधान आरक्षक अनिल साहू के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। इस में शराब जब्ती के साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई तो कर दी गई है लेकिन आरोपी की पत्नी की शिकायत भी कई सवालों को जन्म दे रही है, फ़िलहाल पुलिस की कार्रवाई क्षेत्र में जारी है, जिनके द्वारा लगातार छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।