पचपेड़ी

अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना पुलिस जुटी जाँच मे

उदय सिंह

पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के ग्राम सुकुलकारी निवासी चोलाराम ने मंगलवार सुबह 10 बजे थाना पहुंचकर पुलिस को सुचना की दी उसके पड़ोस मे रहने वाले दीपक कुर्रे पिता प्रेमचंद कुर्रे उम्र 18 वर्ष ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जिसके बाद पचपेड़ी पुलिस मौक़े पर पहुंची तो शुरूआती पूछताछ मे पता चला की मृतक के परिवार के सभी सदस्य बाहर कमाने खाने गए हुए है। मृतक भी अपने परिजनों के साथ बाहर गया था लेकिन 12 वीं का पेपर होने के कारण कुछ दिन पहले ही अपने घर लौटा था और घर मे अकेले ही रह रहा था। वही पड़ोसियों ने बताया की युवक को सोमवार सुबह देखे थे उसके बाद उसका कोई अता पता नहीं था आज सुबह काम कर रहे पड़ोसियों ने मृतक के घर के दरवाजा खुला होने पर अंदर जाकर देखा तो लाश फांसी के फंदे से झूल रही थी

जिसके बाद पुलिस को सुचना दी। जिसके बाद मौक़े पर पहुंचे पुलिस ने शव को फंदे से उतार पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम मे भेज आगे की कार्यवाही मे जुट गई है। मृतक ने किन कारणों से आत्मघाती कदम उठाया है यह पुलिस की जाँच के बाद ही स्पष्ट होगा। वही पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सुचना दे दी है।

error: Content is protected !!
Letest
अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला सक्रिय... रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त दो अलग अलग हत्या की वारदातों का हुआ खुलासा... लकड़ी से वार कर पत्नी की हत्या तो वही कुल्हाड़ी मारकर प... सिम्स में सक्रिय है निजी अस्पतालों के दलाल...मरीज फंसाने देते है झांसा, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने संभाला कार्यभार.... गुंडा-बदमाशों की लगवाई परेड, सख्त कार्रवाई के द... VIDEO:- लीलागर नदी में मिली चोरी की बाइक…सबूत मिटाने नदी में फेंकने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, मल्हार चौकी प्रभारी के रूप में अवधेश सिंह ने संभाला कार्यभार....बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदें बढ़ीं