बिलासपुर

बिलासपुर :- राजस्व विभाग में फिर पकड़ा गया रिश्वतखोरी का मामला… सीपत का नायब तहसीलदार 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (एसीबी) बिलासपुर की टीम ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सीपत तहसील के नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे को 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। यह कार्रवाई एसीबी के चल रहे व्यापक ट्रैप अभियान के तहत की गई। डीएसपी एसीबी बिलासपुर अजितेश सिंह ने बताया कि ग्राम बिटकुला निवासी किसान प्रवीण पाटनवार ने 30 अक्टूबर 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी माता के नाम पर करीब 21 एकड़ कृषि भूमि है, जिसकी फौती दर्ज कर उसके और भाई-बहनों के नाम रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए नायब तहसीलदार कुर्रे द्वारा 1.5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।

शिकायत के सत्यापन के दौरान नायब तहसीलदार ने 1.20 लाख रुपए में काम करने की सहमति दी। इसके बाद एसीबी ने ट्रैप की योजना बनाई। सोमवार को प्रार्थी द्वारा व्यवस्था की गई पहली किश्त 50 हजार रुपए नायब तहसीलदार को देने के लिए भेजी गई। आरोपी ने यह राशि एनटीपीसी सीपत स्थित कॉफी हाउस में स्वीकार की, तभी एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने मौके से रिश्वत की रकम बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। अचानक हुई इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। डीएसपी सिंह ने बताया कि एसीबी भ्रष्टाचार के मामलों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने आम नागरिकों से रिश्वत मांग संबंधी शिकायतें दर्ज कराने के लिए मोबाइल नंबर 9926111932 और फोन नंबर 07752-250362 पर संपर्क करने की अपील की। उल्लेखनीय है कि पिछले 1.6 साल में यह एसीबी बिलासपुर की 37वीं सफल ट्रैप कार्रवाई है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...