
भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर– एक लंबे अंतराल के बाद रविवार को प्रदेश में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है जहां संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी कमी देखने को मिल रही है आंकड़ों की माने तो छत्तीसगढ़ में 11825 संक्रमित मरीजो की पहचान की गई है। जिनमे सर्वाधिक 1086 मरीज बिलासपुर जिले से मिले है। इसके साथ रायपुर जिले में 1011 तो वही दुर्ग जिले में 794 मरीज मिले है। रायगढ़ से 825 , कोरबा 900,राजनांदगांव से 527 , बालोद से 297,. बेमेतरा से 139, कबीरधाम से 198 , धमतरी से 202, बलौदाबाजार से 596, महासमुंद से 505, गरियाबंद से 364, जांजगीर से 955, मुंगेली से 479, जीपीएम से 268, सरगुजा से 479, कोरिया से 359, सूरजपुर से 295,बलरामपुर से 226, जशपुर से 512, बस्तर से 89 , कोंडागांव से 207, दंतेवाड़ा से 66 , सुकमा से 27 , कांकेर से 373, नारायणपुर से 14 , बीजापुर से 30 नए मरीज मिले हैं। जिन्हें मिलाकर अब प्रदेश में संक्रमितो की 756427 हो गई है। इस बीच राहत की बात यह है कि एक दिन में प्रदेश के 12168 संक्रमित मरीजों उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं जिनके साथ अब तक प्रदेश में 627051 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। जबकि 120367 मरीज एक्टिव है। इधर रविवार को प्रदेश के 151 कोविड संक्रमित मरीजो के मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। जिसमें रायपुर में 32 तो वही 22 मरीज बिलासपुर जिले में मिले है। इसके अलावा रायगढ़ में 16,राजनांदगांव और बेमेतरा में7- 7,कोरबा में 13 ,धमतरी में 10 जांजगीर में 13 मरीजो की मौत हुई है। इसके अलावा प्रदेश में 19 जिलों में मौत के मामले सामने आए है। जिनके साथ अब प्रदेश में मरने वाले मरीजो की संख्या 9009 हो गई है।
संक्रमण में आई आंशिक कमी,तो मौत के आकड़े भी हुए कम…
बीते एक सप्ताह के बाद न्यायधानी में कोरोना की गति घटते क्रम में देखने को मिली है। जहाँ बीते 24 घण्टो में 1086 संक्रमितो की पहचान की गई है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कुल संक्रमितो की संख्या 52905 हो गई है। जबकि 25 अप्रैल से अब तक जिले में संक्रमण की रफ्तार 1100 प्लस रही है। जिसने शासन प्रशासन की नींद उड़ा रखी है। सतत प्रयासों के बीच जिले में अब आंशिक रूप से राहत मिलती दिख रही है। हालांकि की अब भी खतरा टला नही है। क्योंकि जिले में अब भी 9 हजार से अधिक एक्टिव मरीज है। जिनका उपचार जारी है। जबकि जिले में हर घण्टे औसतन 45 मरीज संक्रमित हो रहे है। इधर बीते एक पखवाड़े के बाद जिले में संक्रमित मरीजो के मौत का आकड़ा 45 से कम हुआ है। जहाँ स्वास्थ्य विभाग ने 25 मरीजो के मौत होने की पुष्टि की है। जिनमे 22 मरीज बिलासपुर जिले के है। तो वही 3 मरीज अन्य जिले के रहने वाले है। जिनके साथ ही अब जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या 1078 हो गई है।