
रमेश राजपूत
सक्ति – कोरबा के कुछ दोस्त पिकनिक मनाने थाना नगरदा के ग्राम गुढ़वा के पास पिकनिक स्पॉट पहुँचे थे, जहाँ खाना बनाकर खाना खाने के दौरान देश की शिक्षा, महंगाई और अन्य मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे कि उनमें से दो दोस्त इस विषय पर कुछ ज्यादा उत्तेजित हो गए और बहस करते हुए विवाद हो गया, जिसमें एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर फरार हो गया, मामले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कोरबा दीपका निवासी निखिल सिंह, शुभम दास महंत, आयुष तिवारी, फैजान अहमद,रितेश राठौर सहित अन्य दोस्त पिकनिक मनाने 13 अगस्त को गुढ़वा पिकपिक स्पॉट पहुँचे थे, जहाँ घूमने फिरने के बाद झरने में नहा कर सभी खाना बनाकर खाने बैठे थे तभी देश की शिक्षा नीति, महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होने लगी इसी दौरान निखिल सिंह और शुभम दास महंत में विवाद होने लगा, जहाँ शुभम ने निखिल की पिटाई कर दी, जिसका विरोध करते हुए निखिल ने भी शुभम से झूमा झपटी की जिससे आक्रोशित शुभम ने सब्जी काटने वाले चाकू से निखिल के ऊपर कई जगह हमला कर दिया, इस दौरान बीच बचाव करने आये दोस्तो को भी चोट लगी, जिसके बाद शुभम दास महंत वहाँ से भाग खड़ा हुआ, अन्य दोस्तो ने निखिल को हॉस्पिटल पहुँचाया लेकिन तब तक निखिल की मौत हो चुकी थी, मामले में पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर नगरदा पुलिस ने पूछताछ के बाद अपराध दर्ज कर आरोपी शुभम दास महंत की तलाश शुरू की जिसे रायपुर के एक ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया है।