बिलासपुर

जानिए क्यों राशन कार्ड वितरण के लिए पहुंचे विधायक ने कर दिया राशन कार्ड बांटने से ही इनकार

डेस्क

बुधवार को उस वक्त अजीबोगरीब परिस्थिति पैदा हो गई , जब राशन कार्ड वितरण के लिए पहुंचे बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने राशन कार्ड बांटने से ही इनकार कर दिया । दरअसल राशन कार्ड नवीनीकरण के बाद अब वार्डों में राशन कार्ड का वितरण आरंभ कर दिया गया है। एक तरफ जहां बीपीएल राशन कार्ड धारी के राशन कार्ड का नवीनीकरण किया जा रहा है वहीं नए सिरे से एपीएल राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं । मंगलवार से वार्डों में राशन कार्ड का वितरण किया जा रहा है।

बुधवार को लाला लाजपत राय स्कूल में आयोजित राशनकार्ड वितरण समारोह में विधायक शैलेश पांडे भी पहुंचे थे , जहां उन्हें जानकारी हुई कि राशन कार्ड निर्माण में भारी गड़बड़ी की गई है ।अधिकांश राशन कार्ड में केवल परिवार के मुखिया का ही नाम दर्ज है। पिछले पेज में सदस्यों का नाम पूरी तरह गायब है। हड़बड़ी में बनाए गए राशन कार्ड में भारी त्रुटि होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि कुल बनाए गए 48 हजार राशन कार्ड में से एक चौथाई में त्रुटि है। नवीनीकरण के पश्चात त्रुटिपूर्ण राशन कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। मंगलवार को महापौर ने ऐसे कार्ड वितरित भी कर दिए, लेकिन जब विधायक शैलेश पांडे को त्रुटिपूर्ण कार्ड की जानकारी हुई तो उन्होंने इन्हें वितरित करने से साफ इंकार कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने इस मामले में कलेक्टर और खाद्य विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास ली और कहां कि वे सरकार के प्रतिनिधि हैं ।

विधानसभा के जिम्मेदार सदस्य है, इसलिए वे त्रुटिपूर्ण राशन कार्ड बिल्कुल नहीं बाटेंगे ।उन्होंने सरकारी मशीनरी पर गलत ढंग से काम करते हुए सरकार को बदनाम करने का भी आरोप लगाया। श्री पांडे ने कहा कि साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है ताकि प्रदेश की सरकार के खिलाफ सवाल खड़े हो। बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे का मानना है कि डाटा एंट्री में भारी गड़बड़ी की गई है और बिलासपुर नगर निगम ने भी इस मामले में खास सावधानी नहीं बरती। विधायक द्वारा राशन कार्ड वितरण करने से इंकार कर दिए जाने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और कलेक्टर ने भी त्रुटि सुधारने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं शाम को विधायक के पास खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव कमलप्रीत सिंह का संदेश भी आया, जिसमें उन्होंने गलती मानते हुए गलती सुधारने की बात कही है। आमतौर पर बेहद विनम्र विधायक त्रुटिपूर्ण राशन कार्ड वितरण के दौरान उखड़ गए । क्योंकि राशन कार्ड धारियों द्वारा उन्हें राशन कार्ड में मौजूद त्रुटियों की ओर ध्यान दिलाया गया। राशन कार्ड में मौजूद गलत नामों को हटाने और वास्तविक हितग्राही तक लाभ पहुंचाने के मकसद के साथ कार्डो का नवीनीकरण किया गया है, लेकिन अगर बगैर सदस्यों के नाम के ही कार्ड का वितरण किया जाता है तो फिर इस प्रयास के कोई मायने नहीं रहेंगे। लिहाजा विधायक ने इस मामले में गंभीर रुख अपनाकर इन त्रुटियों को उजागर किया है। मुमकिन है अब त्रुटि सुधार कर त्रुटि रहित राशन कार्ड वितरित किए जाएंगे। हैरानी इस बात की है कि राशन कार्ड वितरण के लिए मेहमानों की जम्बो लिस्ट तैयार कर ली गई लेकिन राशन कार्ड की बारीकियों पर ही ध्यान नहीं दिया गया। जिस पर बिलासपुर विधायक ने उपायुक्त मिथिलेश अवस्थी को मौके पर जमकर फटकार भी लगाई।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ... मस्तूरी : पोल्ट्री फार्म में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप....पुलिस ने पास्टर सहित 8 पर ...