
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – स्थानीय पुलिस कि लाख कोशिशों के बाद भी लोग साइबर ठगो के द्वारा बिछाए जाल में फसकर अपनी पूंजी गवा रहे है। ताजा मामला रेंज साइबर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी सीपत का सामने आया है। जहा प्रार्थी हिना वानखेड़े से शातिर ठगों ने महंगे गिफ्ट देने का झांसा देकर एक लाख 82 हजार की ठगी की घटना को अंजाम दिया है। मामले में जब तक प्रार्थिया कुछ समझ पाती तब तक उसके साथ ठगी की घटना घट चुकी थी। इधर इस मामले में प्रार्थिया ने रेंज साइबर थाना में मामले की शिकायत करते हुए बताया की पूर्व में उनके पास एक वॉट्सएप कॉल आया जिसमे शातिर ठगों ने अपने आप को डी एच एल कोरियर का कर्मचारी बताया और उनके नाम से यूके से गिफ्ट आने की जानकारी दी। साथ ही बताया की उनका गिफ्ट मुंबई एयरपोर्ट में है। जिसे बिलासपुर भेजने के लिए उन्हें कोरियर चार्ज देना पड़ेगा। साथ ही उन्हें महंगे गिफ्ट पर कस्टम टैक्स जैसे अन्य बहानों से उनसे पैसे ऐंठ लिए, जब ठगों के बताए अनुसार प्रार्थिया को उनका गिफ्ट नही मिला तब उन्हे अपने साथ हुई ठगी का ऐहसास हुआ और उन्होंने घटना की शिक़ायत थाने में दर्ज कराई है। इधर मामले में साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के मामलों में किन बातों पर ध्यान दें क्या करें,क्या ना करें।
सोशल मीडिया पर अनजान मनभावक प्रोफाइल के झांसे में आने से बचें, सोच समझकर ही दोस्ती करें।
सोशल मीडिया पर बने अनजान दोस्तों को घर का पता, बैंक अकाउंट, आदि की जानकारी ना दें।
सोशल मीडिया पर बने दोस्त से मिलने के लिए किसी प्राइवेट जगह पर ना जाएं, सार्वजनिक स्थान पर ही मिलें।
सोशल मीडिया पर बना दोस्त यदि गिफ्ट भेज रहा हूं बोले तो तुरंत विश्वाश ना करें, गिफ्ट को प्राप्त करने के लिए कोरियर चार्ज, कस्टम टैक्स आदि किसी भी कारण से पैसे ना दें।
सोशल मीडिया पर बने दोस्त यदि मिलने आ रहे हो तो सबसे पहले उनसे लाइव लोकेशन मांगे, इससे पता चल जाएगा कि ठग कहां हैं।