
मल्हार- नगर पंचायत मल्हार में अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह एवं पार्षदों सहित नागरिकों की उपस्थिति में सोमवार को विभिन्न विकासकार्यो का भूमिपूजन किया गया, जिसमे नाली निर्माण,अहाता निर्माण,सीसी रोड,पाइपलाइन विस्तार,डिस्मेंटल कार्य,फ्लोरिंग कार्य सहित 21 विकास कार्यो का भूमिपूजन इस दौरान किया गया। वार्ड 1 से लेकर 15 तक सभी मे इस दौरान विकास कार्य किये जाएंगे। नगर पंचायत के सभी वार्डो में सड़क, पानी, आधारभूत सुविधाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है हालाकि की किसी भी वार्ड में किसी भी तरह की समस्याएं नही है, लेकिन शासन की योजनाओँ का लाभ नगर वासियोँ को पहुँचाना मुख्य उद्देश्य है। पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध मल्हार में चहुमुखी विकास की मंशा से कार्य किया जा रहा है। आगामी पंचायत चुनाव के लिए कुछ समय ही शेष है उससे पहले प्राथमिकता से सभी मूलभत सुविधाओं को तय कर पूरा किया जा रहा है।
अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह का कहना है कि जनता की समस्याओं का समाधान जनप्रतिनिधि की पहली प्राथमिकता है, लिहाज़ा शासन की योजनाओँ के माध्यम अंतिम व्यक्ति तक उसका लाभ पहुँचाना और उसे विकास की ओर अग्रसर करना प्रथम दायित्व है। भूमि पूजन के दौरान पंचायत जनप्रतिनिधियों के अलावा गणमान्य नागरिक यहाँ उपस्थित रहे।
वार्डो में किये गए भूमिपूजन इस प्रकार है
वार्ड 1में राजेन्द्र भैना के घर से मेलाराम केवट के घर तक,वार्ड 7 में रामहरि केवट के घर से दुखवा केवट के घर तक तथा गढ़ चौक से बरमबाबा चौक तक पाइपलाइन विस्तार कार्य। वार्ड 15 में सांस्कृतिक भवन के सामने अहाता निर्माण कार्य,वार्ड 3 एवं 11 में राधा कृष्ण मन्दिर से तिहारु के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य,वार्ड 3 में नहर पार से खोलू केवट के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य,वार्ड 3 एवं 11 में सुखचरण के घर से राधा कृष्ण मंदिर तक सीसी रोड निर्माण कार्य
वार्ड 4 केवटपारा स्कूल में सीसी फ्लोरिंग एवं डिसमेंटलिंग कार्य
वार्ड 6 एवं 13 में स्कूल चौक में सीसी रोड निर्माण कार्य
वार्ड्र 9 में भकोली रात्रे के घर से अक्ति के घर तक रटैनिंग वाल निर्माण कार्य
वार्ड 9 में शिवसागर तालाब से वीर सिंह केवट के घर तक WBM निर्माण कार्य
वार्ड 9 में सतीश कांत के घर से रेशम कांत के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य
वार्ड्र 9 में चरण कांत के घर से सूरज कांत के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य
वार्ड 9 में सेवक के घर से सूरज सुर्यवंशी के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य
वार्ड 9 में रंगमंच से सुभाष कांत के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य
वार्ड 9 शिवनारायन के घर से लुटाउ के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य
वार्ड 9 मे बेटरी रोड से इतवारी के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य
वार्ड 9 में नहर पार से बसंत के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य
वार्ड 12 में ठाकुरदेव परिसर में सीसी फ्लोरिंग कार्य
वार्ड क्र 12 में ठाकुरदेव से शिवशंकर धीवर के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड 15 में सांस्कृतिक भवन के सामने अतिरिक्त अहाता निर्माण कार्य आदि शामिल है।