बिलासपुर

मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर ब्लॉक स्तर पर भी कोविड सेंटर स्थापित करने की तैयारी, स्वास्थ्य विभाग जुटा प्रयास में….510 बिस्तरों की बढ़ेगी क्षमता

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – जिले में कोरोना के बढ़ते दायरे के मद्देनजर अब संक्रमित मरीजो के उचित व्यवस्था करने स्वास्थ्य विभाग योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। वर्तमान स्थिति में संक्रमित मरीजो के इलाज हेतु बिस्तरों की कमी को दूर करने विभाग ने जिले में 7 अन्य कोविड सेंटर बनाने की तैयारी की है। जिसमे लगभग 510 बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है। बताया जा रहा है यह सभी कोविड सेंटर जिले के चार ब्लॉक में बनाए जा रहे है। जहाँ ग्रामीण क्षेत्रों के संक्रमित मरीजो को राहत मिल सकेगी। गौरतलब है कि जिले में बीते कुछ दिनों में संक्रमित मरीजो की संख्या 1930 तक पहुँच चूकी है। जिसके विपरीत जिले में संक्रमित मरीजो के इलाज के लिए बिस्तर सहित हॉस्पिटल में इलाज की व्यवस्था नही हो पा रही है। लिहाजा मजबूरन संक्रमित मरीजो को घर मे आइसोलेशन में रख डॉक्टरी परामर्श के माध्यम इलाज किया जा रहा है, यह समस्या सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में है। जिसे दूर करने जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण इलाको में कोविड सेंटर बनाने का निर्णय लिया है।

जहाँ मरीजो के इलाज शुरू करने स्वास्थ्य विभाग ने ऑक्सीजन सैलेण्डर, स्ट्रैचर, बिस्तर सहित अन्य सामाग्री की खरीदी की है। स्वास्थ्य विभाग के स्टोर से इसे अब ब्लॉको में सप्लाई किया जाएगा जिसके बाद इन सेंटरों में मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार संभव हो सकेगा। 

इन जगहों को किया गया चिन्हाकित,,जहाँ बनाए जा रहे अस्थाई कोविड सेंटर..

जिले में कोटा, मस्तूरी, तखतपुर और बिल्हा ब्लॉक में 510 बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है। जिसमे बिल्हा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 बिस्तर, कम्यूनिटी भवन बिल्हा में 70 बिस्तर, तखतपुर के कस्तुरबा गांधी आवासिय विद्यालय जरेली में 50, मस्तुरी के जेके कॉलेज में 100 बिस्तर, कोटो के डॉ.सीवी रमन विश्वविद्यालय में 150 बिस्तर, मस्तुरी के गवर्मेन्ट ब्यॉज हॉस्टल में 70 बिस्तर, मस्तुरी जयरामनगर के सेंट जोसेफ हॉस्टल में 50 बिस्तर स्थापित कर उपलब्ध कराने की तैयारी है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...