
रमेश राजपूत

बिलासपुर– जूना बिलासपुर व्यापारी संघ का शपथग्रहण कार्यक्रम रविवार को सम्पन्न हुआ, जहाँ नगर विधायक शैलेष पांडेय, समाजसेवी डॉ विवेक बाजपेयी, डॉ रामकृष्ण कश्यप, थाना प्रभारी कलीम खान उपस्थित हुए। इस दौरान अध्यक्ष-अखिलेश गुप्ता(बंटी)उपाध्यक्ष-अमरजीत गांधी,दीपक सराफ़,मनोज देवाँगन,राजेश कुमार गुप्ता, सचिव-गुरूबक्ष जसवानी,सहसचिव-श्याम गुप्ता,कोषाध्यक्ष-बलराम हरियानीसंचार मंत्री-रमेश गुप्ता ने जूना बिलासपुर व्यापारी संघ की कमान सम्हाली। इस दौरान व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने कोरोना योद्धाओं के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस प्रशासन और चिकित्सकों का सम्मान करते हुए डॉ रामकृष्ण कश्यप और थाना प्रभारी कलीम खान को कोरोना योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया गया।

वहीँ व्यापारी संघ ने जूना बिलासपुर क्षेत्र में दुकानों और संस्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी के लिए प्रतिकात्मक सुरक्षा की चाबी भी अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को सौंपी, इस दौरान उन्होंने दुकानों का निरीक्षण भी किया और पूरा सहयोग मिलने का आश्वासन भी दिया। गौरतलब है कि जूना बिलासपुर व्यापारी संघ का गठन वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर किया गया है, जिसकी आवश्यकता वर्षो से महसूस की जा रही थी, विभिन्न निर्णय और कदम उठाने एक संगठन का कार्य करना महत्वपूर्ण है, लिहाज़ा क्षेत्र के सभी व्यापारियों ने मिलकर इस व्यापारिक संगठन का गठन किया है, जिसके पदाधिकारियों ने पद की गरिमा बनाये रखते हुए व्यापारी हितों में कार्य करने शपथ ग्रहण किया है।