डेस्क
सोमवार 17 जून की दोपहर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर पहुंचेंगे। यहां उनका शाम तक व्यस्त कार्यक्रम है। दोपहर 2:00 बजे बिलासपुर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री सीधे छत्तीसगढ़ भवन जाएंगे, जहां वे दोपहर का भोजन करेंगे। यही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से भी वे मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर 3:00 बज कर 10 मिनट पर मुख्यमंत्री मंगला में स्थित वंदना मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन के लिए पहुंचेंगे। जहां से वे प्रताप टॉकीज चौक पहुंचेंगे यहां नवनिर्मित श्री सिद्धिविनायक लाइफ केयर हॉस्पिटल एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर का मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री का काफिला बहतराई स्टेडियम पहुंचेगा जहां 9वी सब जूनियर राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट का आगाज मुख्यमंत्री करेंगे , वही इस मैदान में लगाए गए एस्ट्रो टर्फ का भी लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। शाम 5:20 पर मुख्यमंत्री सिम्स ऑडिटोरियम पहुंचेंगे जहां बिलासपुर प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में वे हिस्सा लेंगे।
बिलासपुर में उनका अंतिम कार्यक्रम शाम 6:00 से 7:00 के बीच होगा। वे इस दौरान कबीर जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जिसके बाद वे रायपुर राजधानी लौट जाएंगे । मुख्यमंत्री के व्यस्त कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पुख्ता तैयारी कर रखी है। रविवार को भी दिनभर सुरक्षा इंतजाम के तहत सभी मुख्य मार्गों पर वाहनों की जांच की गई तो वहीं कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया।