बिलासपुर

VIDEO : महंगी कार में डीजल चोरी करने पहुंचे डीजल चोर, असफल होने पर मारपीट कर ट्रेलर में की तोड़फोड़, भागने से पहले ही लोगो ने करदी जमकर धुनाई..

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – चोरी ऊपर से सीना जोरी करना डीजल चोर गिरोह को भारी पड़ गया। जहां ट्रक चालकों और स्थानीय लोगों ने उनकी जमकर धुनाई कर उन्हे स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया। यह पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत यादव ढाबा के पास का है। जहां बीती रात ब्रेजा कार क्रमांक सीजी 10 बीबी8396 में सोनू यादव, यश शर्मा, भोला साहू और साहिद डीजल चोरी करने कि मंशा से यादव ढाबा के पास खड़ी ट्रेलर सी जी 10 बी एल 7009 में डीजल चोरी का प्रयास करने लगे। तभी ट्रेलर का ड्राइवर सद्दाम खान को इसकी भनक लग गई। जब उसने डीजल चोरी करने से मना किया तो आरोपियों ने उसे गाली देते हुए चुप चाप बैठने धमकाने लगे, इतने में आवाज सुनकर ढाबा के कुछ लोग वहा पहुचे जिसे देख डीजल चोर वहा से भाग निकले।

बात यही नही रुकी उन्होंने ढाबा के थोड़ी दूर में खड़े ट्रेलर क्रमांक सी जी 04 एमआर 7668 और ट्रेलर क्रमांक सी जी 04 एम बी 2957 में भी चोरी के असफल प्रयास के बाद उन्होंने ट्रेलर चालक राकेश साहू और कृपालू वर्मा के साथ मारपीट की। जिसके बाद वह पुन: यादव ढाबे के पास खड़े ट्रेलर के पास पहुंचे और उसमे तोड़ फोड़ करने लगे। जिसके बाद आसपास के ट्रेलर चालक और वहा मौजूद लोगो ने इकट्ठे होकर डीजल चोरी करने आए आरोपियों को पकड़ कर उनकी जमकर धुनाई की। और उनके कार पर भी तोड़ फोड़ कर अपना गुस्सा निकाला। जिसके बाद आरोपियों और डब्बे से भरी कार को सकरी पुलिस को सुपुर्द का कर दिया। इधर मामले में सकरी पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर मामले कि जांच शुरू कर दी है। वही आरोपियों को अपने हिरासत में ले लिया है।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...